ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में 5 चरणों में चुनाव, 30 को पहली वोटिंग,23 दिसंबर को नतीजे

झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयोग ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर पांच चरण में चुनाव होंगे. 23 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 30 नवंबर को होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में 5 चरण में होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने कहा, “झारखंड के 19 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें से 13 जिलों के लोग नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. नक्सलवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.”

81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 5 जनवरी, 2020 को खत्म हो रहा है.

फिलहाल झारखंड की सत्ता में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार है. इस सरकार में बीजेपी नेता रघुबर दास मुख्यमंत्री हैं.

झारखंड में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2014 में हुआ था. तब बीजेपी 72 सीटों पर लड़ी थी और 37 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी रही थी. बीजेपी के बाद जेएमएम का नंबर रहा था, जिसने 79 सीटों पर लड़कर 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 73 सीटों पर लड़ने वाली जेवीएम के खाते में 8 सीटें आई थीं. इस चुनाव में 8 सीटों पर लड़ी बीजेपी की सहयोगी पार्टी एजेएसयू को 5 सीटें मिली थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×