ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में 5 चरणों में चुनाव, 30 को पहली वोटिंग,23 दिसंबर को नतीजे

झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान 

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनाव आयोग ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर पांच चरण में चुनाव होंगे. 23 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 30 नवंबर को होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में 5 चरण में होगी वोटिंग

झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान 

चुनाव आयोग ने कहा, “झारखंड के 19 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें से 13 जिलों के लोग नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. नक्सलवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.”

81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 5 जनवरी, 2020 को खत्म हो रहा है.
0

फिलहाल झारखंड की सत्ता में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार है. इस सरकार में बीजेपी नेता रघुबर दास मुख्यमंत्री हैं.

झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान 

झारखंड में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2014 में हुआ था. तब बीजेपी 72 सीटों पर लड़ी थी और 37 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी रही थी. बीजेपी के बाद जेएमएम का नंबर रहा था, जिसने 79 सीटों पर लड़कर 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, 73 सीटों पर लड़ने वाली जेवीएम के खाते में 8 सीटें आई थीं. इस चुनाव में 8 सीटों पर लड़ी बीजेपी की सहयोगी पार्टी एजेएसयू को 5 सीटें मिली थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×