जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में स्वतंत्रता दिवस से पहले आंतकवादियों ने बड़ी हिमाकत की है. राजौरी (Rajouri) से 25 किलोमीटर दूर आतंकियों ने आर्मी कैंप पर आत्मघाती हमला किया है. इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हुए हैं. वहीं दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.
इससे पहले जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया, ''राजौरी के दरहाल इलाके परगल स्थित सेना कैंप की बाड़ किसी ने पार करने की कोशिश की थी, इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं. दारहल थाने से छह किलोमीटर दूर तक अतिरिक्त दल भेजे गए हैं. दो आतंकवादी मारे गए और सेना के दो जवान घायल हुए हैं.''
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकवादी फिदायीन हमले की फिराक में थे और वे आर्मी कैंप के अंदर जाने की कोशिश में लगे हुए थे, जिसे सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है.
भारतीय सेना के अधिकारी के मुताबिक आतंकवादी हमले में घायल सेना के जवानों में एक अधिकारी भी शामिल है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 16 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह लगातार जमीनी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)