ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU छात्रों का CIS ऑफिस पर हमला, हजारों के रजिस्ट्रेशन रुके

सिस्टम के ठप होने की वजह से, पूरी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बाधित हो गयी जिससे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दावा किया है कि 3 जनवरी को कुछ नकाबपोश छात्र करीब 1 बजे सेंटर फॉर इंफार्मेशन सिस्टम के ऑफिस में जबरदस्ती घुस गए और वहां छात्रों ने जमकर हंगामा किया.

JNU प्रशासन ने आरोप लगाया कि छात्रों ने बिजली कनेक्शन भी काट दिए, सभी कर्मचारियों को जबरन बाहर निकाला और कार्यालय के सर्वर को बेकार कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंटर फॉर इंफार्मेशन सिस्टम के ठप होने की वजह से पूरा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बाधित हो गया, जिससे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यूनिवर्सिटी ने कहा है कि वो उन छात्रों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा, जिन्होंने हजारों छात्रों का नुकसान किया है.

0

JNU में फीस बढ़ोतरी को लेकर चल रहा है विरोध

जेएनयू में बढ़ी फीस को लेकर छात्र लगभग दो महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने 12 दिसंबर को फीस कम करने की मांग को लेकर परीक्षाओं का बहिष्कार भी किया था.

9 दिसंबर को जेएनयू छात्रों ने राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने की तैयारी की थी. इस बीच मार्च के बीच ही पुलिस और छात्रों की झड़प हुई. पुलिस ने लाठियां भांजी, जेएनयू के कुछ छात्रों को पुलिस ने सड़कों पर घसीटा.

पिछले महीने JNU छात्रों ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ एचआरडी मिनिस्ट्री तक मार्च निकाला था. तब भी छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया था. दबाव बढ़ने के बाद सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है छात्रों की मांग?

जेएनयू में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की कई मांगें हैं. छात्रों की मुख्य मांगों में से एक फीस में बढ़ोतरी है. उनका कहना है कि फीस नहीं बढ़नी चाहिए. इसके अलावा सर्विस चार्ज, ड्रेस कोड, कर्फ्यू टाइमिंग और हॉस्टल संबंधी समस्याओं को लेकर छात्र प्रदर्शन करने उतरे हैं. छात्रों का आरोप है कि जेएनयू प्रशासन छात्रों के हितों के खिलाफ फैसले ले रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×