ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर में भीषण हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 27 श्रद्धालुओं की मौत- कई घायल

Kanpur Accident: ट्रैक्टर-ट्रॉली में 50 लोग सवार थे,CM योगी ने कहा- ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सवारी के लिए न करें

Published
राज्य
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के कानपुर में शनिवार, 1 अक्टूबर की रात बड़ा हादसा हो गया. कानपुर के सांड इलाके में हुए हादसे में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में पलट जाने से 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. घटना में 28 लोग घायल हो गए, अभी भी कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये सभी नवरात्र के अवसर पर उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके कोरथा गांव लौट रहे थे.

0
हादसे में बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य में लगे. सामने आये हादसे के भयावह दृश्यों में नंगे हाथों से लोग तालाब से शव निकालते नजर आए.

सड़का हादसे के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है. इस दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और अपने वरिष्ठ मंत्रियों राकेश सचान और अजीत पाल को राहत और बचाव उपायों की निगरानी के लिए मौके पर भेजा.

घटना के तुरंत बाद, उन्होंने लोगों से आवाजाही के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग नहीं करने की भी अपील की. उन्होंने जोर देकर कहा कि कृषि कार्य और माल की ढुलाई के लिए ही ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग किया जाना चाहिए.

मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आज सुबह कानपुर का दौरा कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×