ADVERTISEMENTREMOVE AD

धारवाड़ बिल्डिंग हादसाः 7 की मौत, 60 को निकाला गया मलबे से बाहर

कर्नाटक के कुमारेश्वर नगर में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग गिर जाने से कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

Updated
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • कर्नाटक के धारवाड़ में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी
  • 7 की मौत
  • 60 लोगों को किया गया रेस्क्यू

कर्नाटक के धारवाड़ जिले के कुमारेश्वर नगर में हुए बिल्डिंग हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. बचाव दल ने मलबे में दबे 60 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. एनडीआरएफ की पीआर सेल ने बताया कि उनकी टीम लगातार घटनास्थल पर अपना बचाव काम जारी रखे हुए है. अभी भी मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

गृहमंत्री ने की धारवाड़ के सांसद से बात

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने धारवाड़ बिल्डिंग हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना भी की है. गृहमंत्री ने धारवाड़ के सांसद प्रह्लाद जोशी से भी इस हादसे को लेकर बात की है.

सीएम कुमारस्वामी ने चीफ सेक्रेटरी को राहत कार्य की जिम्मेदारी सौंपी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इस मामले में चीफ सेक्रेटरी को रहत और बचाव कार्य को सुपरवाइज करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव को स्पेशल रेस्क्यू टीम को भी घटनास्थल पर हवाईजहाज से भेजने का निर्देश दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी तक बिल्डिंग गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना की जो तस्वीर सामने आ रही है वो बहुत ही भयावह है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घटना की जो तस्वीर शेयर की है उसमें बिल्डिंग के मलबे को देख कर अंदाजा लगाना कठिन है कि अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में कितने लोग काम कर रहे थे.

हालांकि फोटो में साफ दिख रहा है कि कैसे बहुमंजिला इमारत का स्ट्रक्चर सपाट हो गया है. बड़ी तादाद में स्थानीय लोग बचाव कार्य में पुलिस और बचाव दल के लोगों की मदद कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×