ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक उपचुनाव: येदियुरप्पा सरकार बचेगी या जाएगी? आज फैसला

बीजेपी ने पार्टी में शामिल हुए 16 में से 13 अयोग्य विधायकों को टिकट दिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सोमवार को आएंगे. ये नतीजे चार महीने पुरानी बीएस येदियुरप्पा सरकार का भाग्य तय करेंगे, क्योंकि सत्ताधारी बीजेपी सरकार के पास बहुमत की कमी है. बीजेपी को बहुमत के लिए 112 का आंकड़ा हासिल करने के लिए कम से कम छह सीटें जीतनी होगी.

5 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर करीब 67.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. नतीजों के रुझान सुबह 9 से 10 बजे मिलने शुरू हो जाएंगे, लेकिन साफ तस्वीर दोपहर तक सामने आएगी और हर निर्वाचन क्षेत्र में 20 राउंड की मतगणना के पूरा होने के बाद रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि वोटों की गिनती सुबह आठ बजे 11 केंद्रों पर शुरू होगी और शाम तक पूरा रिजल्ट आने की उम्मीद है. ये उपचुनाव 17 विधायकों को अयोग्य करार देने से खाली सीटों को भरने के लिए कराए गए थे.

पुलिस ने बताया कि वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा समेत सभी प्रबंध किए गए हैं. मतगणना केंद्रों के आसपास लोगों को एकत्र होने से रोकने के लिए धारा-144 लागू की गई है.

क्या है कर्नाटक का राजनीतिक समीकरण?

येदियुरप्पा के सत्ता में आने से पहले कांग्रेस-जेडीएस की सरकार 17 (14 + 3) विधायकों के इस्तीफे से गिर गई थी और बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के सत्ता में आने का रास्ता साफ हो गया था. सभी बागी विधायकों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य करार दे दिया था. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए अयोग्य विधायकों को चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी.

बीजेपी के पास अभी 105 विधायक हैं, जिसमें एक निर्दलीय विधायक भी शामिल है. कांग्रेस के 66 और जेडीएस के 34 विधायक हैं. इनके अलावा बीएसपी का एक सदस्य है. कांग्रेस की नजर भी पूरी तरह से इन चुनाव नतीजों पर टिकी है, क्योंकि जनता दल-सेक्युलर (JDS) के साथ उनका फिर से गठजोड़ संभव हो सकता है.

बीजेपी ने पार्टी में शामिल हुए 16 में से 13 अयोग्य विधायकों को उनके संबंधित क्षेत्रों से टिकट दिया है. उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और जेडीएस के टिकटों पर जीत हासिल की थी. जिन 15 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें 12 पर कांग्रेस और तीन पर जेडीएस का कब्जा था.

एग्जिट पोल का ‘महापोल’ क्या कहता है?

एग्जिट पोल्स के मुताबिक, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहेंगे. बीजेपी को सरकार बचाने के लिए इन 15 सीटों में से 6 सीटों की जरूरत है. 4 बड़े एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 9 या उससे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं.

  1. सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 15 में से 12 सीटों के मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को महज 3 सीट मिल सकती हैं. सी-वोटर के मुताबिक, जेडीएस खाता खोलने में भी नाकाम रहेगी.
  2. पब्लिक टीवी के मुताबिक, बीजेपी को 8-10 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 3-5 सीट और जेडीएस को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस और जेडीएस इस उपचुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. इस एग्जिट पोल में निर्दलीय उम्मीदवारों को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
  3. BTV ने भी बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी 9 सीटें हासिल कर सकती है. कांग्रेस को 3 और जेडीएस को 2 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. एक निर्दलीय उम्मीदवार के भी जीतने का अनुमान है.
  4. पावर टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 8-12 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस को 3-6 सीट और जेडीएस को 0-2 सीटों का अनुमान है. निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 0-1 सीट जा सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×