ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में मेडिकल स्टूडेंट्स पर बजरंग दल के लोगों ने किया हमला, 5 गिरफ्तार

घटना 26 सितंबर की शाम की है, जहां एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छह स्टूडेंट्स मालपे बीच से वापस जा रहे थे.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक के तटीय इलाके से मॉरल पुलिसिंग (Moral Policing) की एक घटना सामने आई है. यहां मेडिकल छात्रों के एक ग्रुप को कथित रूप से परेशान करने और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इस मामले में पुलिस ने एक राइट-विंग संगठन के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

द इंडियन एक्सप्रेस ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, आरोपियों की पहचान बजरंग दल के सदस्य प्रीतम शेट्टी, आर्शीथ, श्रीनिवास, राकेश और अभिषेक के रूप में हुई है. पांचों पर आईपीसी की धारा 341 (गलत तरीके से रोकना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 504 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना 26 सितंबर की शाम की है, जहां एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छह स्टूडेंट्स मालपे बीच से वापस जा रहे थे.

आरोपियों ने सूरथकल चेकपोस्ट पर अपनी कार रोकी, उनका नाम पूछा और महिलाओं से 'मुसलमानों के साथ होने' के लिए पूछताछ की. इसके बाद सदस्यों ने स्टूडेंट्स के साथ दुर्वव्यवहार करने लगे. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को शांत किया और उन्हें वहां से भगाया.

मंगलुरु पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने कहा कि शिकायतकर्ताओं ने कहा कि वो पिकनिक से लौट रहे थे और उन्हें नहीं पता था कि हमलावर कौन थे. उन्होंने स्टूडेंट्स के नाम पूछे और उनपर हमला किया. उन्होंने कहा कि जहां आरोपी ने दावा किया कि कुछ लोग गाड़ी में महिलाओं को परेशान कर रहे थे, वहीं जांच में सामने आया है कि शिकायतकर्ताओं के दावे सही थे.

0

कर्नाटक में बढ़ रही मॉरल पुलिसिंग की घटनाएं

कर्नाटक में हाल ही के दिनों में मॉरल पुलिसिंग का ये पांचवां मामला है. कुछ दिनों पहले पुट्टूर जिले में बेंगलुरु की एक महिला और उसके सहकर्मी को मुस्लिम शख्स से बात करने पर अटैक किया गया था. एक मुस्लिम महिला और उसके हिंदू सहयोगी (पुरुष) पर बेंगलुरु में काम से लौटते समय बाइक पर साथ में सफर करने के लिए हमला किया गया था. बाद में इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

मार्च में, 23 साल के मुस्लिम शख्स असविद अनवर मोहम्मद पर अपने हिंदू दोस्त के साथ मंगलुरु से बेंगलुरु की यात्रा करने के लिए चाकू से हमला किया गया था. इस मामले में बजरंग दल के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×