ADVERTISEMENTREMOVE AD

Karnataka: शिवमोगा में सावरकर के बैनर को लेकर दो समूहों में झड़प, धारा 144 लागू

Shivamogga शहर और भद्रावती में धारा 144 लागू, लोगों को बाहर निकलने की इजाजत नहीं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में आरएसएस विचारक वीडी सावरकर की तस्वीर वाले बैनर को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गयी. बढ़ते तनाव के बीच पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, साथ ही धारा 144 लगाकर लोगों के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवमोगा के एसपी बीएम लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि,

"शिवमोग्गा में AA सर्कल में विवाद हुआ था. लॉ-एंड-आर्डर बनाए रखने के लिए हमने हल्का लाठीचार्ज किया और आपस में लड़ रहे दो गुटों को अलग कर दिया. एक समूह अभी भी आसपास है, हम उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे हैं. शिवमोग्गा शहर और भद्रावती में धारा 144 लगा दी गई है. लोगों को बाहर जाने की इजाजत नहीं है. हम अभी भी मामले की जांच कर रहे हैं."

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने अमीत अहमद सर्कल में सावरकर फ्लेक्स लगाया था. कथित तौर में इसके विरोध में कुछ मुस्लिम युवकों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस बल की मौजूदगी में सावरकर की तस्वीर हटाने की कोशिश की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×