लोकेंद्र सिंह कलवी और महीपाल सिंह मकराना जैसे नेताओं सहित बिहार के गयवापुर गांव पहुंचे करणी सेना के सदस्यों ने वहां शुक्रवार शाम को खूब हंगामा किया और एक घर में आग लगा दी. गयवापुर, 29 मार्च को मोहम्मदपुर में हुई नरसंहार की घटना के मुख्य आरोपी प्रवीण झा उर्फ रावण का पैतृक गांव है. इस घटना में पांच लोगों की जानें गई थीं.
करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, बिहार प्रदेश अध्यक्ष बीके सिंह और करणी सेना के हजारों समर्थकों ने मोहम्मदपुर गांव जाकर पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.
पटना लौटते वक्त उन्होंने गयवापुर गांव पर हमला किया और एक घर में आग लगा दी. घर चंद्रशेखर मिश्रा का है, जिनका मोहम्मदपुर नरसंहार से कोई लेना-देना नहीं है.
बिहार पुलिस ने इस मामले के सभी आरोपियों की संपत्तियों और घरों को पहले ही जब्त कर लिया है और इसके साथ ही प्रवीण झा उर्फ रावण के घर को ध्वस्त कर दिया गया है. करणी सेना की ओर से किए गए हमले के बाद गयवापुर गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)