ADVERTISEMENTREMOVE AD

केदारनाथ मंदिर: गर्भ गृह में सोना लगाने का विरोध, पुरोहित बोले- परम्परा के खिलाफ

Kedarnath Temple के गर्भ-गृह में पहले से लगी है चांदी की परत

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर (Kerdarnath Dham) के गर्भ गृह में सोने की परत लगाये जाने का तीर्थ पुरोहितों ने विरोध शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र के एक दानी द्वारा केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत प्रशासन और बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की सहमति से लगायी जा रही है, लेकिन कुछ तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर की पौराणिक परंपरा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए विरोध किया है. सामने आये वीडियो में तीर्थपुरोहितों ने विरोध करते हुए कहा कि सोना चढ़ाने के नाम पर प्राचीन मंदिर को ड्रिल मशीनों से छेदा जा रहा है.

पहले से लगी है चांदी की परत 

केदारनाथ मंदिर के गर्भ-गृह की दीवारों में दो क्विंटल किलोग्राम से अधिक चांदी की परत पहले से ही लगी हुई है. लेकिन अब महाराष्ट्र के एक दानी द्वारा केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह मे चांदी की जगह सोने की परत लगाने की इच्छा जताई गयी थी.

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेन्द्र ने बताया कि महाराष्ट्र के एक निवासी ने मंदिर के गर्भ गृह पर चांदी की परत के स्थान पर सोने की परत लगाने की इच्छा व्यक्त की गई थी जिस पर मंदिर समिति ने प्रशासन से इजाजत भी मांगी थी. मंदिर समिति और प्रशासन की इजाजत के बाद ही सोने की परत लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई.

हालांकि इसका विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि चांदी हटाकर सोने की परत लगाने के नाम पर पौराणिक परम्परा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उनका आरोप है कि सोने की परत लगने के लिए चांदी की परतों को उतारा जा रहा है, जिस कारण मंदिर की दीवार खराब हो रही है.

(इनपुट- मधुसूदन जोशी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×