हिंदी कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) रविवार, 12 दिसंबर को दिवाली के दिन गाजियाबाद में डॉक्टर पल्लव वाजपेई के घर पहुंचे. विश्वास ने उन्हें प्रभु श्रीराम की मूर्ति भेंट करके दिवाली की शुभकामनाएं दी. डॉक्टर पल्लव का बीते दिनों कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों से विवाद हो गया था. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने की FIR कराई थी. डॉक्टर पल्लव वाजपेई विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में रहते हैं.
डॉक्टर पल्लव वाजपेई ने बताया कि कुमार विश्वास रविवार को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए डॉक्टर पल्लव वाजपेई के घर आए थे. वे तकरीबन एक घंटे तक घर पर रुके. अच्छे माहौल में बातचीत हुई. कुमार विश्वास ने पिछले दिनों हुई घटना पर खेद जताया.
बता दें कि 8 नवंबर को डॉक्टर पल्लव वाजपेई कार से आरोग्य हॉस्पिटल वैशाली से फ्लोरिस हॉस्पिटल प्रताप विहार जा रहे थे. हिंडन पुल पर कवि कुमार विश्वास का काफिला निकल रहा था. काफिले के बीच में डॉक्टर की कार आ गई थी.
इस पर कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी थी. उन्हें कई जगह चोटें आईं. डॉक्टर ने अज्ञात सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट, लूटपाट और धमकी देने की एफआईआर कराई थी.
वहीं सीआरपीएफ सुरक्षाकर्मी ने डॉक्टर के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा थाना इंदिरापुरम में दर्ज कराया था.
सीआरपीएफ ने हाल ही में जांच पूरी होने तक विश्वास की सुरक्षा में तैनात तीन जवानों को ड्यूटी से हटा लिया. इनकी जगह नए जवानों को तैनात किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)