ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: लातेहार लिंचिंग केस में 8 आरोपी दोषी करार, सुनाई जाएगी सजा

झारखंड के लातेहार लिंचिंग केस में बड़ा फैसला आया है. लोकल कोर्ट ने इस मामले में सभी 8 लोगों को दोषी करार दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड के लातेहार लिंचिंग केस में बड़ा फैसला आया है. लोकल कोर्ट ने इस मामले में सभी 8 लोगों को दोषी करार दिया है. बुधवार को कोर्ट ने अपना यह फैसला सुनाया. सभी आरोपियों को गुरुवार 20 दिसंबर को जिला अदालत में पेश किया जाएगा. जहां उन्हें सजा सुनाई जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारकर लटकाया था पेड़ पर

बता दें कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के खपरेलवर गांव में दो मवेशी व्यापारियों को मौत के घाट उतार दिया गया था. व्यापारी मजलूम अंसारी और इम्तियाज खान को सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और इसके बाद गांव में एक पेड़ से लटका दिया. 18 मार्च 2016 को भीड़ ने इस हिंसा को अंजाम दिया था.

मवेशी बेचकर चलता था गुजारा

दोनों पीड़ित छोटे मवेशी व्यापारी थे. दोनों ही गांवो से मवेशियों को खरीदते और बेचते थे. साथ ही मेलों में भी मवेशी बेचने का काम करते थे, जिससे दोनों अपने परिवार का गुजारा करते थे. लेकिन मवेशियों के साथ अचानक उन्हें भीड़ ने घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद पीड़ितों के परिवार ने कहा था कि भीड़ ने उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया है. इसकी प्लानिंग पहले ही कर दी गई थी. उन्होंने कहा था कि यह कोई आम घटना नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×