ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मारकर 100 मीटर घसीटा,पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

Lucknow Accident हादसे के बाद सड़क किनारे सो रहे लोगों में भगदड़ मच गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात विकास नगर स्थित गुलचीन मंदिर के पास हुए भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने गाड़ी ने स्कूटी सवार पति-पत्नी और दो बच्चों को पहले तो टक्कर मारी फिर 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस हादसे में पूरे परिवार की मौत हो गई.

हादसे के बाद सड़क किनारे सो रहे लोगों में भगदड़ मच गई. आसपास के लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर इंस्पेक्टर विकासनगर शिवानंद मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे. आनन-फानन स्कूटी के नीचे फंसे दंपति और दोनों बच्चों को निकाला और उन्हें KGMU के ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. स्कूटी नंबर के आधार पर पुलिस ने पहचान किया. मृतक स्कूटी चालक की पहचान सीतापुर निवासी राम सिंह, उनकी पत्नी और दो बच्चों के रूप में हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मृतक राम सिंह के चाचा विजयपाल ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर मेला देखने गया थे, वहां से देर रात जब वापस हो रहे थे, तो गुलचीन मंदिर के पास टेढ़ी पुलिया की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी. जिसके बाद स्कूटी समेत सभी लोग स्कॉर्पियो के नीचे फंस गए. ड्राइवर ने गाड़ी भगा ली. स्कॉर्पियो करीब 100 मीटर तक उनको घसीटती रही .उसके के बाद खंभे से टकराकर स्कॉर्पियो रुकी. 

विजयपाल का कहना है कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग ड्रिंक किए हुए थे उनके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई होनी चाहिए.

पूलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी के नंबर से चालक का पता लगाया गया है. ये गाड़ी राजेंद्र राजेंद्र कुमार पाल की है. उन्होंने बताया कि ये मामला ड्रंक एंड ड्राइव का लग रहा है. एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर खेद जताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×