ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ में युवक को पीटती लड़की का वीडियो वायरल, लोग कर रहे गिरफ्तारी की मांग

इस वीडियो में एक लड़की ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में शख्स को चांटे मारती देखी जा सकती है.

Updated
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो प्रोड्यूसर: मौसमी सिंह

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

एक शख्स को चांटे मारती एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लखनऊ की अवध क्रॉसिंग के बताये जा रहे इस वीडियो में एक लड़की ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में शख्स को चांटे मारती देखी जा सकती है. वीडियो 30 जुलाई का बताया जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है और लोग #ArrestLucknowGirl भी ट्रेंड कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

0

वीडियो में क्या है?

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की रोड क्रॉसिंग पर गाड़ी चला रहे एक शख्स को चांटे मारती देखी जा सकती है. वीडियो में ट्रैफिक पुलिस भी दिखती है. ट्रैफिक पुलिस बीच-बचाव करती है, लेकिन लड़की लगातार शख्स को मारना जारी रखती है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मामले में हस्तक्षेप करने और शख्स को बचाने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन लड़की शख्स का कॉलर नहीं छोड़ती.

वीडियो में शख्स कहता सुनाई देता है कि लड़की ने उसका फोन भी तोड़ दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने फिलहाल इस मामले में कैब में मौजूद तीन लोगों का चालान कर उन्हें छोड़ दिया है. वहीं, लड़की को भी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.

कृष्णानगर एसीपी, स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि लड़की ने आरोप लगाया कि लड़कों ने जान से मारने की नीयत से उसे टक्कर मारी. लड़की ने ये भी कहा कि लड़कों ने उससे बदतमीजी की और उसे मारने की भी कोशिश की.

पुलिस दोनों को थाने लेकर आई और लड़की के खिलाफ CrPC की धारा 107/16 और लड़कों के खिलाफ 151 के तहत निवारक कार्रवाई कर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया.

एसीपी ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को एक लड़के की तरफ से लड़की के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसके बाद लड़की पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि लड़की के खिलाफ किन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज होगा.

पुलिस ने बताया कि गाड़ी में करीब 3 लोग सवार थे. सोशल मीडिया पर शख्स को कैब ड्राइवर बताया जा रहा है, लेकिन एसीपी ने बताया कि गाड़ी उसकी नहीं थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर यूजर्स ने की लड़की को गिरफ्तार करने की मांग

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कैब ड्राइवर की साइड लेते हुए लड़की को गिरफ्तार करने की मांग की है. यूजर्स ने लिखा है कि पब्लिक प्लेस में ड्राइवर पर असॉल्ट के लिए लड़की को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. वहीं, कुछ यूजर्स ने इस मामले को बेंगलुरु के जोमैटो विवाद से भी जोड़ा है, जिसमें कहानी के दो पहलू निकलकर सामने आए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×