ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: योगी ने किया एम्स का दौरा, अखिलेश-प्रियंका का सरकार पर हमला

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गोरखपुर एम्स पहुंचे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एम्स चिकित्सा सेवा के उच्चतम मानक को प्राप्त करेगा और इस क्षेत्र में आगे जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा,

“बेहतरीन चिकित्सा सेवा देने के लिए पूर्वांचल में एम्स की बहुत जरूरत थी. इसके लिए एम्स का निर्माण कराया जा रहा है. एम्स एक राष्ट्रीय स्तर का संस्थान है. राज्य सरकार एम्स के सहयोग, सुरक्षा और सुविधा के लिए हर समय अपना योगदान करेगी.”
योगी आदित्यनाथ

इसके साथ ही सीएम योगी ने डॉक्टरों से बात की और कहा कि आपका संवेदनशील होना बहुत जरूरी है. संवेदनशीलता के साथ बीमार लोगों का इलाज किया जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यौन शोषण पीड़िता की गिरफ्तारी पर प्रियंका ने बीजेपी को कोसा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा की गिरफ्तारी को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "पुलिस ने जानबूझकर देरी की. जन दबाव पड़ने के बाद आरोपी बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया. आरोपी बीजेपी नेता पर अब तक दुष्कर्म का चार्ज तक नहीं लगाया. वाह रे बीजेपी का न्याय. शाहजहांपुर रेप केस में पीड़िता गिरफ्तार. पीड़िता के परिवार पर दबाव. वाह रे वाह!"

प्रियंका ने एक और ट्वीट किया, ‘‘उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता के पिता की हत्या. पीड़िता के चाचा गिरफ्तार. भारी जन दबाव के बाद घटना के 13 महीने बाद आरोपी विधायक गिरफ्तार. पीड़िता के परिवार को जान से मारने की कोशिश. क्या बीजेपी का यही न्याय है?’’

बता दें कि चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली 23 वर्षीय कानून की छात्रा को उनसे पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार कर लिया है.

0

अखिलेश बोले, बेटी बचाओ भी आखिरकार एक जुमला ही साबित हुआ

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को रंगदारी मामले में गिरफ्तार किए जाने की कड़ी आलोचना की है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी नेता के खिलाफ साहस दिखाते हुए आवाज उठाने वाली बेटी को ही जेल भेजकर बीजेपी ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है. आज देश की हर बेटी, बहन और मां बीजेपी के इस शर्मनाक कृत्य से दुखी है. जबकि लोग कह रहे हैं देश में सब अच्छा है. निंदनीय! 'बेटी बचाओ' भी आखरिकार एक जुमला ही साबित हुआ.’’

इससे पहले भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर कटघरे में खड़ा कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहित

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए रोही गांव और पारोही गांव में 56.96 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित कर यमुना प्राधिकरण को कब्जा दिला दिया है. प्रशासन आज तक 841 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर चुका है.

प्रशासन सिर्फ उन किसानों की जमीन ही अधिग्रहित कर रहा है, जिन किसानों ने अपनी जमीन के एवज में मुआवजा ले लिया है. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जेवर हवाईअड्डे के लिए 1334 हेक्टेयर भूमि की जरूरत है जिसमे से 1235 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी सरकार गांव-गांव जाकर देगी रोजगार

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. अब योगी सरकार प्रदेश की सैकड़ों ग्राम पंचायतों में मौजूद हर बेरोजगार को प्रशिक्षित करके रोजगार उपलब्ध कराने की मुहिम छेड़ने जा रही है. इसके लिए राज्य कौशल विकास मिशन ने एक खास ब्लूप्रिंट तैयार किया है. इसके अंतर्गत अब ग्राम पंचायत स्तर पर ही 'मोबाइल कैंप' के जरिए शिक्षित बेरोजगारों को कौशल विकास की ट्रेनिंग देकर रोजगार लायक बनाएगा. प्रशिक्षण के बाद बेरोजगार युवाओं का प्लेसमेंट भी कराया जाएगा. इस मोबाइल कैंप के जरिए ग्रामीण इलाके के युवकों को घर के नजदीक ही ट्रेनिंग सेंटर में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सरकार की मंशा है कि हर ग्रामीण युवा को भी रोजगार मिले. इसके लिए सरकार अब ठोस तैयारी कर रही है. इसके तहत रोजगार मेले का आयोजन कर उनका प्लेसमेंट कराया जाना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×