ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: इलाज के दौरान मुंह में विस्फोट, 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमित शाह ने कहा देश के घुसपैठियों चुन-चुन कर खदेड़ेंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश के हर कोने से घुसपैठियों को बाहर खदेड़ेंगे. प्रदेश के देवरिया लोकसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही.

राज्य में कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए शाह ने कहा, "उत्तर प्रदेश में पहले एसपी-बीएसपी राज में पुलिस वाले गुंडों से डरते थे. जनता दर्द से कराहती थी, लेकिन अब योगी सरकार ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया है. अब गुंडे गले में बोर्ड लगाकर घूमते हैं. हमें गिरफ्तार कर लो, एनकाउंटर मत करना."

अमित शाह ने राष्ट्रवाद को हथियार बनाते हुए कश्मीर मुद्दे की चर्चा भी की. उन्होंने कहा, "बीजेपी कहती है कि कश्मीर से धारा 370 हटा देंगे. राहुल गांधी कहते हैं कि देशद्रोह की धारा हटा देंगे. भारत माता के टुकड़े के नारे लगाने वालों को जेल में डालने पर राहुल बाबा को दुख होता है. इसलिए वे देशद्रोह की धारा ही हटाना चाहते हैं."

(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाज के दौरान मुंह में विस्फोट से महिला की मौत

अलीगढ़ जिले के जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. मुंह में विस्फोट होने से इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक महिला को बुधवार शाम को जहर खाने के बाद जे. एन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान जैसे ही डॉक्टरों ने उसके मुंह में सक्शन पाइप डाला गया तो विस्फोट हो गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई.

डॉक्टरों के एक टीम ने कहा कि महिला ने संभवत: सल्फयूरिक एसिड खा लिया था जिसके सक्शन पाइप के जरिए ऑक्सीजन के संपर्क में आने से विस्फोट हो गया. अस्पताल के सीएमओ अंजर जैदी ने कहा कि ऐसी घटना उनके मेडिकल कार्यकाल में पहली बार घटी है. उन्होंने कहा कि इसका वीडियो रिसर्च के लिए यूट्यूब और अन्य सोशल साइट पर भी डाला जाएगा.

(सोर्स: आईएएनएस)

वाराणसी में अखिलेश-मायावती ने बीजेपी पर बोला हमला

पीएम मोदी के लोकसभा सीट वाराणसी में बीसपी-एसपी-आरएलडी की साझा रैली को तीनों दलों के अध्यक्ष ने सम्बोधित किया. साथ ही गठबंधन के नेताओं ने ये भी भविष्यवाणी की कि इस चुनाव में बीजेपी सत्ता से बाहर होगी.

बीजेपी पर हमला करते हुए मायावती ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले चुनाव में कमजोर लोगों को अच्छे दिन के सपने दिखाए, मगर एक भी वादा पूरा नहीं किया. देश के लोग बेहद नाराज हैं, इस कारण बीजेपी केंद्र की सत्ता से बाहर चली जाएगी. बीजेपी की चौकीदारी अमीरों के लिए है."

साथ ही एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी वाराणसी की जनता से गठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव के लिए लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा "आप गिन लो, आज के बाद केवल सात दिन हैं और सात दिन बाद देश में एक नया प्रधानमंत्री होगा. इसलिए हम बनारस के अपने सभी लोगों से निवेदन करने आए हैं, अपील करने आए हैं कि जो जाने वाले हैं, उनका साथ न देकर जो आने वाले हैं, उनका साथ दें."

(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ने चुनाव आयोग को कमजोर करने का लगाया आरोप

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महाराजगंज में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म और जाति के नाम पर चुनाव आयोग को कमजोर किया जा रहा है.

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा, "बीजेपी कब तक लोगों को गुमराह करेगी. पश्चिम बंगाल में अराजकता फैलाकर महापुरुषों की मूर्तियां तोड़ी गईं. जनता डरी हुई है. अराजकता से शक्ति नहीं बढ़ती है. असल शक्ति जनता को मजबूत करने से होती है. धर्म, जाति के नाम पर चुनाव आयोग को कमजोर कर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है."

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि पांच साल में जिस प्रधानमंत्री को जनता से मिलने तक की फुर्सत नहीं मिली. वह जनता का क्या भला करेगा.

(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शामली से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

यूपी और एनसीआर के रेलवे स्टेशनों को 72 घंटे में बम से उड़ा कर आतंक मचाने की सनसनीखेज धमकी देने वाले दो संदिग्ध आतंकियों को शामली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मेरठ के कंकरखेड़ा थाना के रहने वाले बताये जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों संदिग्ध आतंकियों के पास से धमकी भेजने के लिए इस्तेमाल में लाए गए तीन मोबाइल फोन को भी जब्त किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 मई को पुलिस अधीक्षक शामली की अधिकारिक ई-मेल आइडी पर गुलजार राजा नाम की जीमेल आईडी से शामली के अलावा लखनऊ, गाजियाबाद, दिल्ली के निजामुद्दीन समेत सात रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी का मेल भेजा गया था.

एटीएस के अधिकारीयों ने भी संदिग्धों से पूछताछ की है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे विशेष पूछताछ की जाएगी. साथ ही दोनों से बरामद मोबाइल फोन की भी फोरेंसिक जांच होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×