बीजेपी UP को बदनाम कर रही है: अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश को देश ही नहीं, विदेश तक में बदनाम करा रही है. अखिलेश यादव ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा-
केंद्रीय गृहमंत्री ने दिल्ली की हिंसा में उत्तर प्रदेश के लोगों का हाथ होने की बात कहकर उत्तर प्रदेश की खासी बदनामी कर दी है. बीजेपी उत्तर प्रदेश को देश-विदेश तक में बदनाम करा रही है.
कांशीराम जयंती पर नई पार्टी की घोषणा करेंगें चंद्रशेखर
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि वह रविवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे. ये घोषणा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक दिवंगत कांशीराम की जयंती पर होगी.
भीम आर्मी के प्रवक्ता के मुताबिक, राजनीतिक संगठन के लिए संभावित नाम हैं आजाद बहुजन पार्टी, बहुजन आवाम पार्टी और आजाद समाज पार्टी.
पार्टी के अधिकतर नेताओं और पदाधिकारी चाहते हैं कि पार्टी का नाम ‘आजाद समाज पार्टी’ हो, लेकिन चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद ही नाम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
कोरोनावायरस का यूपी के व्यापार पर असर
चीन के वुहान से फैली कोराना महामारी ने अब उत्तर प्रदेश के व्यापार भी असर डालना शुरू कर दिया है. इसके कारण पर्यटन से लेकर कई सेक्टर पटरी से उतर गए हैं. अगर हालात ऐसे ही रहे तो लोगों पर मंहगाई की मार पड़ने लगेगी.
सागा टूर एंड ट्रैवेल्स के अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआत से लेकर अब तक उत्तर भारत में दिल्ली और यूपी के अंदर 200 अरब रुपये के कारोबार का नुकसान हुआ है. सब एयरलाइंस और टूरिज्म मिलाकर देंखे तो लंबा नुकसान हुआ है. चीन, सिंगापुर व थाईलैंड से पर्यटकों का आना बंद हो गया है. फ्लाइटें बंद हो गई हैं. इस तरह कोराना की दहशत ने व्यापार को काफी प्रभावित किया है.
उन्होंने बताया कि अच्छी-अच्छी एयरलाइंस अपने फ्लाइट्स को कैंसिल कर दी है. क्रूज भी रद्द हो रहे हैं. लोगों का एडवांस बुकिंग वाला पैसा भी फंस चुका है. अगर कुछ दिनों तक यही हालत रहे तो सबका धंधा चौपट हो जाएगा.
सोनभद्र :बीजेपी नेता को पुलिस ने पीटा, धरने पर बैठे कार्यकर्ता
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुनील गिरी की पुलिसकर्मियों ने एक चौकी पर बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट की यह घटना मंगलवार की है, जब गिरी ने कथित रूप से रेणुकूट पुलिस चौकी प्रभारी और उनके सहयोगियों पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी की. इसके बाद पुलिस ने उनकी पिटाई की. उन्हें बचाने के लिए कई पार्टी कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और पुलिस को उन्हें खदेड़ने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद वे धरने पर बैठ गए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राय मंगलवार को अपनी पोस्ट पर तैनात थे, तभी गिरी वहां आए और अभद्र टिप्पणी करते हुए होली के गाने गाने लगे. पुलिस ने उन्हें यह सब रोकने को कहा, लेकिन गिरी ने उनकी नहीं सुनी और राय ने कथित तौर उन्हें थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने भी बीजेपी नेता को पिटना शुरू कर दिया, उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर पार्टी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और उन्हें बचाया.
इसी बीच इंस्पेक्टर अभय नारायण तिवारी और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी वहां पहुंच गए. उन्होंने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन बाद में बीजेपी समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. गिरि को हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में बीजेपी कार्यकर्ता वापस आकर राय के निलंबन की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.
मुजफ्फरनगर : टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान 23 साल के एक युवक की मौत हो गई. दरअसल, युवक एक तेज गति वाले ट्रैक्टर पर स्टंट करते हुए वीडियो बना रहा था, तभी ट्रैक्टर के पलटने से वह नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई.
मुजफ्फरनगर में 15 दिनों के अंदर यह दूसरी ऐसी घटना है जिसमें टिकटॉक पर वीडियो बनाने के दौरान किसी की जान गई हो. इससे पहले एक युवक की वीडियो बनाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)