ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: कुलदीप सेंगर दोषी करार, उन्नाव में महिला ने खुद को लगाई आग

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उन्नाव अपहरण-रेप केस में कुलदीप सेंगर दोषी करार

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 2017 के उन्नाव अपहरण-रेप केस में दोषी करार दिया है. हालांकि कोर्ट ने इस मामले में सह-आरोपी शशि सिंह को बरी कर दिया है. सेंगर की सजा को लेकर 17 दिसंबर को कोर्ट में दलीलें पेश की जाएंगी.

उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ से 4 बार बीजेपी के टिकट पर विधायक रहे सेंगर को अगस्त 2019 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस में दर्ज सभी 5 मामलों को एक अगस्त को उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित कोर्ट से दिल्ली स्थित कोर्ट में ट्रांसफर करते हुए निर्देश दिया था कि रोजाना आधार पर सुनवाई की जाए और इसे 45 दिनों के अंदर पूरा किया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर महिला ने खुद को लगाई आग

उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिला एक बार फिर यौन उत्पीड़न को लेकर सुर्खी में है. यहां के SP ऑफिस के बाहर एक महिला ने सोमवार को खुद को आग लगा ली. 24 साल की महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, महिला उन्नाव के SP ऑफिस दोपहर के करीब पहुंची और अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली.

पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और महिला को जिला अस्पताल ले गए, जहां उसे कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल रेफर कर दिया गया.

“महिला का एक व्यक्ति अवधेश सिंह के साथ कई सालों से संबंध था. महिला ने दो अक्टूबर को उस व्यक्ति पर यौन शोषण का आरोप लगाया. उसने दावा किया कि व्यक्ति ने उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन अब संबंध से इनकार कर रहा है.”
विक्रांत वीर,उन्नाव के एसपी
0

फतेहपुर कांड: NCW ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को कथित रूप से दुष्कर्म के बाद आग के हवाले की गई रेप सर्वाइवर के घर रविवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य कमलेश गौतम पहुंचीं. उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर कई सवाल उठाए.

कानपुर की हैलेट अस्पताल में भर्ती 18 साल की रेप सर्वाइवर और वहां मौजूद उसके परिजनों से मुलाकात के बाद कमलेश गौतम ने रेप सर्वाइवर की बहन से घटना के बारे में बातचीत की.

पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए गौतम ने कहा, "अगर लड़की ने खुद आग लगाई है तो अब तक वह मिट्टी के तेल का डिब्बा पुलिस क्यों नहीं बरामद कर सकी, जिसमें तेल भरा था." उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "रेप के बाद लड़के ने ही आग लगाई है और पुलिस लड़की को गलत साबित करने की कोशिश कर रही है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी ने राम मंदिर के लिए हर घर से ईंट मांगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हर घर से ईंट मांगी. योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पिछले 500 सालों में लाखों हिंदुओं ने अपना जीवन समर्पित किया है.

‘‘राम मंदिर महज कोई मंदिर ही नहीं होगा, बल्कि यह एक राष्ट्रीय मंदिर होगा जो भगवान राम की जन्मस्थली पर बनाया जाएगा. यह भारत की आत्मा होगी. यह मंदिर दुनिया में देश के लोकतंत्र और न्यायपालिका की मजबूती को प्रदर्शित करेगा.”
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई: नोएडा पुलिस

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कई जगहों पर चल रहे विरोध-प्रदर्शन का असर नोएडा में न पड़े इसके लिए नोएडा पुलिस ने व्यापक कदम उठाए हैं. पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

“नोएडा का एक बड़ा हिस्सा राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके से सटा हुआ है, जहां नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. कल हुई इस घटना के बाद नोएडा पुलिस ने व्यापक कदम उठाए हैं.”
वैभव कृष्ण, नोएडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 

पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है और राज्य से सटे बॉर्डर पर लगातार चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×