मायावती ने एसपी पर किए हमले, कहा अकेली लड़ेंगी चुनाव
2019 लोकसभा चुनाव में हार के बाद बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सियासी लड़ाई बढ़ती जा रही है. मायावती ने एसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकारों के दौरान दलित विरोधी फैसले हुए.
मायावती ने सोमवार को ट्वीट के माध्यम से कहा, "वैसे भी जगजाहिर है कि एसपी के साथ सभी पुराने गिले-शिकवों को भुलाने के साथ-साथ सत्र 2012-17 में एसपी सरकार के बीएसपी और दलित विरोधी फैसलों, प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ कामों और बिगड़ी कानून व्यवस्था आदि को दरकिनार करके देश और जनहित में एसपी के साथ गठबंधन धर्म को पूरी तरह से निभाया."
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘‘परन्तु आम चुनाव के बाद एसपी का व्यवहार बीएसपी को यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या ऐसा करके बीजेपी को आगे हरा पाना संभव होगा? जो संभव नहीं है. अत: पार्टी और आंदोलन के हित में अब बीएसपी आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी."
कांग्रेस ने यूपी की सारी जिला समितियों को किया भंग
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद राज्य की सभी जिला समितियों को भंग कर दिया. लोकसभा चुनावों में पार्टी सिर्फ रायबरेली की सीट पर जीत हासिल कर सकी, जिस पर सोनिया गांधी चुनाव लड़ रही थीं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी की सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से 55,000 वोटों से हार गए थे.
कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि यह कार्रवाई महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया कि ओर से दिए गए प्रस्तावों के आधार पर की गई है.
वेणुगोपाल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी ने राज्य में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव वाली हर विधानसभा सीट के लिए दो सदस्यीय समिति की नियुक्ति की है. कांग्रेस के विधानसभा में नेता अजय कुमार लल्लू को संगठन में बदलाव का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को मुआवजा जल्द देने के लिए कहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को प्राकृतिक आपदा की वजह से मरे लोगों के परिवार वालों को मुआवजा राशि देने के लिए कहा है. 23 जून को यूपी में 17 लोगों की जान प्राकृतिक आपदा के कारण गई. वहीं 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिसमें बिजली गिरना, भारी बारिश के दौरान ओले गिरना भी शामिल है.
मथुरा में 56 लाख की अवैध शराब और शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 803 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 56 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा एक जगह नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर शराब, कच्चा माल और कई लाख के उपकरण आदि भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि इन सभी मामलों में कुल एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके वाहन जब्त किए गए हैं. पुलिस ने बताया, ‘‘अवैध शराब के निर्माण और तस्करी आदि गैरकानूनी धंधों पर लगाम लगाने के लिए जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक तीन जगहों पर छापेमारी कर 56 लाख रुपए कीमत की 803 पेटी देशी-विदेशी अवैध शराब बरामद की है और नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है.
बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के दौरान तीन जिलों में आसमान से बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. हरदोई जिले में तेज बारिश के दौरान आसमान से बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, "बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के यासीनपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हरिद्वारी और एक महिला की मौत हो गई. ये लोग एक विवाह समारोह में आए थे और बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. अचानक आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौत हो गई."
शाहजहांपुर में सिकटिया गांव में तेज आंधी के बाद पेड़ से गिरे आम उठाने गए एक लड़के और एक लड़की की भी बिजली गिरने से मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)