कुंभ 2019: महाशिवरात्रि पर लाखों लोग लगाएंगे आखिरी डुबकी
चार मार्च को महाशिवरात्रि के दिन प्रयाग कुंभ 2019 का आखिरी प्रमुख स्नान है. मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर लोगों की सहूलियत के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं. आज के दिन कुंभ मेले में लोगों की भाड़ी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.
धार्मिक आस्था के महापर्व कुंभ स्नान का आज आखिरी दिन है. जानकारी के मुताबिक आज महाशिवरात्रि के अवसर पर, छठे और आखिरी स्नान के बाद भी मेला नहीं हटेगा. बताया जा रहा है कि कुंभ में लगे सरकारी संस्थानों के शिविरों को 10 मार्च तक न हटाने का निर्देश दिया गया है.
ऐसी उम्मीद है कि ऐसे खास दिन संगम व गंगा-यमुना के विभिन्न घाटों पर लाखों लोग डुबकी लागायेंगे. इस स्नान के साथ ही कुंभ के सभी स्नान पर्व समाप्त हो जायेंगे.
अमेठी को पीएम मोदी ने दी 538 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र अमेठी पहुंचे. उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए 538 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री ने अमेठी में स्थित हथियार कारखाने में आधुनिक एके 203 राइफल बनने की बात कही. उन्होंने कहा कि अमेठी अब दुनियाभर में एके 203 के लिए जाना जाएगा.
भारत-रूस समझौते के तहत अमेठी के आयुध निर्माण कारखाने में आधुनिक एके 203 राइफल की साढ़े सात लाख राइफल बनाई जाएगी. ये काम मेक इन इंडिया के तहत किया जायेगा.अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने नेहरू-गाँधी परिवार पर जमकर हमला बोला और पिछली सरकार की नाकामियों को गिनवाया.
शहीदों के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक मदद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में सीआरपीएफ के शहीद जवान के परिवार वालों को सीएम योगी 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में राज्य के विनोद कुमार तथा श्याम नारायण यादव शहीद हो गए थे.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आतंकी मुठभेड़ में सीआरपीएफ के शहीद जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. साथ ही मुख्यमंत्री ने हर शहीद के परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है.
जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा में शहीद हुए जवानों में यूपी के गाजियाबाद के विनोद और गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी श्याम सिंह यादव शामिल थे.
बलात्कार के बाद छात्रा को जिंदा जलाया
राज्य के गाजीपुर जिले में दिलदार नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक छात्रा के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने के बाद उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जिंदा जलाकर मार डालने की सनसनीखेज घटना सामने आई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार रात की है. जिले के ग्रामीण क्षेत्र के एसपी चंद्र पी शुक्ला ने रविवार को बताया कि शुक्रवार की रात को आरोपी मेंहदी खान ने कथित रूप से अपने पड़ोस में रह रही सोलह साल एक छात्रा के साथ बलात्कार किया. बाद में आरोपी ने कमरे में रखे मिट्टी के तेल को उड़ेल कर लड़की को आग के हवाले कर दिया.
छात्रा को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके मरने की पुष्टि कर दी. फ़िलहाल आरोपी, पुलिस की पहुंच से बाहर है और उसकी गिरफ़्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को दिया चुनाव संबंधी खास निर्देश
आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में बीएसपी पदाधिकारियों की बैठक की. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर प्रमुखता से चर्चा की गयी. राज्य में बीएसपी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी.
38 सीटों पर BSP तो 37 सीटों पर SP अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी. इसके अलावा मीटिंग में मायावती ने संगठन को और मजबूत करने के निर्देश दिए. इस बैठक में पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और मायावती के भतीजे आकाश ने भी हिस्सा लिया. इस बैठक को सम्बोधित करते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जम कर निशाना साधा.
इस बैठक में SP और BSP की चुनावी रणनीति के साथ ही प्रत्याशियों के चयन के तरीके को लेकर भी फैसला किया जाना था. फिलहाल अभी प्रत्याशियों के नाम तय होने बाकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)