ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ:कार्यकर्ता की मौत पर स्मृति की प्रतिज्ञा, PM का वाराणसी दौरा

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोमवार को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने वाले हैं. चुनाव जीतने के बाद पीएम का वाराणसी का ये पहला दौरा है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव में जबरदस्त जीत दिलाने के लिए अपने वोटरों का आभार जताने के लिए अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

इस दौरान वो बाबा विश्वनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे.उसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला शहर के अलग-अलग हिस्सों से गुजरने वाला है. उनके रोडशो के मद्देनजर सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मोदी जहां-जहां से गुजरेंगे वहां सुरक्षा, अर्धसैनिक और विशेष सुरक्षा दल के कर्मी बड़ी संख्या में तैनात किये गये हैं. आखिर में पीएम अपने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को पत्र लिखकर दिया धन्यवाद

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार मिली, जिसके बाद कांग्रेस नेता अपने-अपने राज्यों में हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश कर रहे हैं. लेकिन यूपी की रायबरेली सीट पर कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी जीतने में कामयाब रहीं. यहां के लोगों ने एक बार फिर गांधी परिवार पर भरोसा जाताया. जिसके बाद अब सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता के नाम एक लेटर लिखा है. जिसमें उन्होंने यहां की जनता को अपने परिवार की तरह बताया है.

सोनिया गांधी ने अपने इस लेटर में आने वाले दिनों को मुश्किलों भरा बताया है. कांग्रेस की हर चुनौती को पार करने के लिए उन्होंने जनता का समर्थन मांगा है. उन्होंने लिखा, “मैं जानती हूं कि आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे हैं. लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि आपके समर्थन और विश्वास की शक्ति के सहारे कांग्रेस हर चुनौती को पार करेगी.”

स्मृति ईरानी ने अमेठी में सुरेंद्र सिंह की अर्थी को दिया कंधा

अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाने वाले सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मरकर हत्या कर दी. अपने खास कार्यकर्ता की हत्या के बाद रविवार को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचीं.

स्मृति ने मृतक सुरेंद्र सिंह की अर्थी को कंधा दिया और उनके परिजनों से भी मिलीं. इस दौरान वह काफी भावुक नजर आईं.

उन्होंने मीडिया से बातीचीत करते हुए कहा, “मैंने सुरेंद्र सिंह जी के परिवार के सामने ये कसम खाई है कि जिसने उन्हें गोली मारी है और जिसने मरवाई है, उसे मैं मृत्युदंड दिलाकर रहूंगी, चाहे इसके लिए मुझे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़े.”

सुरेंद्र ने स्मृति के चुनाव प्रचार अभियान में अहम भूमिका निभाई थी. अमेठी के बरौलिया गांव में तीन बार प्रधान रह चुके सुरेंद्र ने उनके लिए जमकर प्रचार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजियाबाद के छात्र ने एवरेस्ट पर लहराया तिरंगा

दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत की चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराकर गाजियाबाद के एक अंतर्राष्ट्रीय माउंटनियर सागर कसाना ने पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन किया है. कसाना नोएडा कालेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हैं और वो गाजियाबाद के शकलपुरा गांव के रहने वाले हैं. चार अप्रैल को नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे सागर ने अपना ट्रेकिंग अभियान छह अप्रैल से शुरू किया.

इस सफर में उनके टीम सदस्य की मौत भी हो गई और मौसम भी बेहद खतरनाक बना रहा. लेकिन कसाना ने अपने जज्बे को हिलने नहीं दिया और अपने मंजिल की और बढ़ते गए. आखिरकार 22 मई की सुबह सवा दस बजे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर उन्होंने भारत का तिरंगा फहरा दिया.

सागर ने इससे पहले लेह, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में पहाड़ों की चढ़ाई की है.नगर निगम गाजियाबाद ने उन्हें स्वच्छता के लिए अपना ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोक व्यवस्था जाग गई है, भ्रष्टाचारी भाग गए हैं: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने यूपी में लोकसभा चुनाव 2019 में सबसे ज्यादा 62 सीटों पर कब्जा जमाया है. पार्टी की सफलता पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ काफी खुश हैं. ट्वीट कर उन्होंने खुशी जताई, साथ ही विरोधियों पर हमला भी बोला. उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया है कि लोक व्यवस्था जाग गई है, भ्रष्टाचारी भाग गए हैं.

उन्होंने कहा कि अब न कोई कुशासन होगा, जग मंगल, अनुशासन होगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र चेतना शून्य विपक्ष, अब इतिहास के पन्नों में होगा...नए जोशीले युग का भारत, जाति धर्म से ऊपर होगा..राष्ट्रवाद, हिंदुत्व, विकास के बल पर, एक नया भविष्य रचेगा. योगी ने प्रचंड जनादेश का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP अध्यक्ष अमित शाह को दिया. कहा कि यह जनादेश जातिवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×