राजनाथ और गडकरी ने यूपी में की सौगातों की बारिश
राजधानी लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय भूजल एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक लाख दस हजार करोड़ रूपये की कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग एवं विकास की अन्य कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल था.
इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद थे.
साथ ही लखनऊ के विशेष विकास के लिए 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं भी इस अवसर पर लखनऊ वासियों को समर्पित की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन परियोजनाओं से लखनऊ के समग्र विकास के साथ-साथ राजधानी की तस्वीर बदल जाएगी.
पीएम मोदी का आज यूपी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के वाराणसी, कानपुर और गाजियाबाद का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान वो विकास कई योजनाओं का भी शिलान्यास करने वाले हैं. इसके अलावा पीएम वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और फिर वहां से कशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का भी उद्घाटन करने वाले हैं.
प्रधानमंत्री इसके बाद शहर के दीनदयाल हस्तकला संकुल में राष्ट्रीय महिला आजीविका सम्मेलन-2019 में भाग लेंगे. मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री आगरा में मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे.
अपने विस्तृत दिन भर के कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री गाजियाबाद में शिक्षा, आवास पेयजल, स्वच्छता एवं गंदा नाला प्रबंधन संबंधी विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे.
कश्मीरी युवकों की पिटाई मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में ड्राई फ्रूट बेच रहे कश्मीरी युवकों की पिटाई के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डालीगंज पुल के फुटपाथ पर कश्मीरी युवक सूखे मेवे बेच रहे थे तभी कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. वहीं खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया था, जिससे आरोपियों की पहचान करने में आसानी हुई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने पत्रकारों को बताया कि इस घटना के मुख्य आरोपी बजरंग सोनकर को सबसे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा बाकी के अन्य लोग हिमांशु अवस्थी,अनिरुद्ध और अमर को गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है की सभी आरोपी विश्व हिंदू दल नाम के संगठन के एक्टिव सदस्य हैं.इस मामले में हसनगंज पुलिस स्टेशन में विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है
सांसद-विधायक के जूतेबाजी की घटना पर सीएम योगी नाराज
बीजेपी विधायक और सांसद के बीच हुई जूतों से मारपीट की घटना पर प्रदेश के मुख्यसमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं. संत कबीर नगर में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों नेता उद्घाटन बोर्ड पर नाम न होने को लेकर एक दुसरे पर पिल परे. यूपी में बीजेपी के एक अन्य कार्यक्रम में भी साक्षी महाराज की उपस्थिति में लगभग इसी प्रकार की घटना घटी.
लगातार हो रही अनुशासनहीनता की कार्रवाई से सीएम काफी गुस्से में हैं. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश BJP अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने इस कृत्य की निंदा करते हुए सांसद व विधायक को लखनऊ तलब किया है.
ऊर्जा विभाग की 'झटपट कनेक्शन' योजना
यूपी अब बिजली का कनेक्शन लेना बेहद आसान हो गया है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए आवेदन तीन माध्यमों से किया जा सकता है. उपभोक्ता इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर, जनसुविधा केंद्र जाकर या फिर 1912 पर कॉल कर आवेदन कर सकते हैं.
ऊर्जा मंत्री ने कहा की सरकार ने ये कदम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर बनाये हैं.उन्होंने कहा कि आवेदन के 7 दिन के भीतर कनैक्शन लगाना अनिवार्य होगा.साथ ही शुल्क जमा करने के तीन दिन के अंदर ही कनेक्शन मिल जाएगा. अब तीन महीने बाद कनेक्शन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था बंद हो जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)