ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: किसानों का प्रदर्शन हुआ उग्र, प्रियंका का सरकार पर निशाना

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुआवजे के लिए किसानों का उग्र प्रदर्शन

उन्नाव में उपनगर बसाने के लिए अधिग्रहित जमीन का ज्यादा मुआवजा मांग रहे किसानों का प्रदर्शन रविवार को उग्र हो गया. प्रदर्शनकारियों ने बिजली सब-स्टेशन के पास एक क्रशर प्लांट और कुछ प्लास्टिक पाइपों में आग लगा दी. पुलिस ने कहा कि सब-स्टेशन के अहाते में आग की ऊंची लपटें उठने लगीं. फायर ब्रिगेड दस्ते को आग बुझाने में काफी मेहनत करनी पड़ी.

किसान एक आवासीय परियोजना ‘ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट’ के लिए अधिग्रहित जमीन का ज्यादा मुआवजा मांग रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य यूपी राज्य औद्योगिक विकास निगम करवा रहा है.

आंदोलन के पहले दिन, शनिवार को किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. किसानों की ओर से किए गए पथराव में एएसपी और डीएसपी सहित 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था और आंसूगैस के गोले छोड़ने पड़े थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वाति सिंह के मुद्दे पर प्रियंका ने की योगी सरकार की निंदा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘घोटालेबाज बिल्डर को बचाने के लिए पुलिस अधिकारी को धमकाने वाली’ उत्तर प्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर योगी सरकार की आलोचना की है.

प्रियंका ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘यूपी में बीजेपी सरकार की मंत्री बोलती हैं कि ऊपर से आदेश है, घोटालेबाज पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. ये “ऊपर” कौन है जो चाहता कि घोटालेबाजों पर कार्रवाई न हो. DHFL-पीएफ घोटाला, सिडको-PF, होमगार्ड वेतन घोटाला, LDA घोटाला. इन सारे घोटालों में बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है.’’

बता दें कि एक ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को तलब किया. इस ऑडियो क्लिप में उन्हें एक पुलिस अधिकारी को धमकाते हुए सुना जा सकता है. वह एक बिल्डर के खिलाफ चल रहा मामला वापस लेने को कह रही हैं.

0

अयोध्या मामला: AIMPLB पुनर्विचार याचिका दायर करेगा

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने अयोध्या जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने का ऐलान किया. इसके अलावा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने फैसला किया है कि वह मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन को वैकल्पिक जगह के रूप में स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि यह इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और अखिल भारतीय बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सीनियर वकील राजीव धवन उनके वकील के रूप में बोर्ड का पक्ष रखना जारी रखेंगे और वे नौ नवंबर को आए फैसले के 30 दिनों के भीतर याचिका दायर करने का प्रयास करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सबने चीनी मिलें बंद करवाईं हम खुलवा रहे हैं’: योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में पिछली सरकारों में चीनी मिलें बेची या बंद कर दी जाती थीं लेकिन अब की सरकार में नई चीनी मिलें खोली जा रहीं हैं. सीएम ने गोरखपुर के पिपराइच में उत्तर प्रदेश राज्य चीनी और गन्ना विकास निगम के तहत 5000 टीसीडी पेराई क्षमता की नई चीनी मिल और 27 मेगावाट को-जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया.

सीएम ने कहा पिपराइच चीनी मिल को बंद करने की शुरुआत 2008 में हो गई थी, 2010-11 में इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया, इसको लेकर हम लोग आंदोलन करते थे, इसमें बीजेपी के सभी क्षेत्रीय नेता और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता शामिल होते थे. उन्होंने कहा कि हम बस्ती की मुंडेरवा चीनी मिल का भी शुभारंभ करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2017 में सरकार बनते ही पहली बैठक में पिपराइच की नई चीनी मिल लगाने का फैसला किया गया था, एक चीनी मिल बंद होने का मतलब 50,000 किसानों को बेकार करना और 1000 नौजावानों से उनका रोजगार छीन लेना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वसीम रिजवी ने ओवैसी की तुलना बगदादी से की

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला किया है और उनकी तुलना आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मारे जा चुके सरगना अबू बक्र-अल बगदादी से की. रिजवी ने आरोप लगाया है कि ओवैसी अपने भाषणों के जरिए मुसलमानों को आतंक और खूनखराबे के कामों की ओर धकेल रहे हैं.

रिजवी ने कहा, "आज अबू बक्र-अल बगदादी और असदुद्दीन ओवैसी के बीच कोई फर्क नहीं है. बगदादी के पास एक सेना, हथियार और गोला-बारूद था जिसे वह आतंक फैलाने के लिए इस्तेमाल करता था. ओवैसी अपनी 'जबान' (भाषणों) के जरिए आतंक पैदा कर रहे हैं. वह मुसलमानों को आतंक और खूनखराबे के कामों की ओर धकेल रहे हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×