BJP विधायक समेत 7 पर गैंगरेप का केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के भदोही से BJP विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी और उनके परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है.
विधायक पर 2017 में एक महीने तक एक महिला के साथ कई बार दुष्कर्म करने के आरोप हैं. 40 साल की महिला ने 10 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि 2017 में त्रिपाठी और उसके छह साथियों ने उसे एक महीने तक होटल में रखा और बार-बार उसका रेप किया.
देश को समाजवाद नहीं, रामराज्य की जरूरत : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार 19 फरवरी को कहा कि रामराज्य का मतलब किसी धार्मिक शासन व्यवस्था से नहीं है और देश को रामराज्य की जरूरत है, समाजवाद की नहीं.
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा-
“इस देश में रामराज्य ही चाहिये, समाजवाद नहीं चाहिये क्योंकि जो अस्वाभाविक है, अप्राकृतिक है और अमानवीय है, वह चेहरा समाजवाद का देश के सामने आया है. जो सार्वभौमिक है, सार्वदेशिक है, सर्वकालिक है, कालपरिस्थितियों से परे शाश्वत है, वही रामराज्य है.”
उन्होंने कहा हमारी सरकार रामराज्य की अवधारणा को जमीन पर उतारने को लेकर प्रतिबद्ध है.
पति ने दिया तीन तलाक, मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर उसके पति ने उसे तलाक दे दिया.
ASP मधुबन सिंह ने मीडिया को बताया कि महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज की मांग करने करने का मामला दर्ज कराया है.
“महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग की है और उसके साथ घरेलू हिंसा की गई है और उसके पति ने उसे तीन तलाक दिया है. शिकायत भी तीन तलाक कानून के तहत दर्ज की गई है.”
इस बीच, महिला के पिता ने आरोप लगाया कि महिला को तीन तलाक देने के बाद उसके पति ने उसके परिवार वालों को मारने की भी धमकी दी थी.
बलिया: जीप की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत
बलिया जिले के भीमपुरा मार्ग में एक जीप की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत हो गयी.
पुलिस ने बुधवार को बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी गिरजाशंकर (26) अपनी पत्नी मुस्कान (20) और पांच साल के भतीजे के साथ मंगलवार शाम मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. तभी सामने से आ रही एक जीप ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.
इस घटना में गिरजाशंकर और बच्चे की मौत हो गई. गम्भीर रूप से घायल मुस्कान को नगरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)