ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ : योगी सरकार ने पेश किया बजट, मेरठ में हुआ एनकाउंटर

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

योगी सरकार ने पेश किया बजट

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य विधानसभा में 5,12,860.72 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. बजट में नई योजनाओं और पर्यटन पर विशेष जोर दिया गया है. इस साल का बजट पिछले साल के बजट से 33,159 करोड़ रुपये ज्यादा है, जो 4,79,701.10 करोड़ रुपये था. बजट में नई योजनाओं के लिए 10,967.87 करोड़ रुपये का प्रावधान है.

बजट की खास बातें-

  • अयोध्या में उच्च स्तरीय पर्यटक ढांचे के विकास के लिए 85 करोड़ रुपये
  • काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 200 करोड़ रुपये
  • वाराणसी में संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए 180 करोड़ रुपये
  • अयोध्या हवाई अड्डे के लिए 500 करोड़ रुपये
  • गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए 25 करोड़ रुपये

यह योगी सरकार का चौथा बजट है.बजट आकलन के अनुसार टोटल रेवेन्यू 5,00,558.53 करोड़ रुपये अनुमानित हैं. कुल एक्सपेंडिचर 5,12,860.72 करोड़ रुपये अनुमानित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एडवोकेट ने राम मंदिर न्यास से कहा, बाबरी मस्जिद के पास कब्रिस्तान की जमीन छोड़ दी जाए

सुप्रीम कोर्ट के एक सीनियर एडवोकेट ने अयोध्या में मुस्लिमों के एक समूह की ओर से राम मंदिर न्यास को पत्र लिखा है और कहा है कि ढहाई गई बाबरी मस्जिद के निकट की पांच एकड़ भूमि को ‘सनातन धर्म' के खातिर छोड़ दिया जाए क्योंकि वहां पर एक कब्रिस्तान है.

एडवोकेट एम.आर. शमशाद ने पत्र में राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सभी 10 न्यासियों को संबोधित किया है. इसमें शमशाद ने कहा है कि मुस्लिमों के मुताबिक बाबरी मस्जिद वाले इलाके में ‘गंज शहीदान' नाम का एक कब्रिस्तान है जहां अयोध्या में 1885 में हुए दंगों में जान गंवाने वाले 75 मुस्लिमों को दफनाया गया था.

इसमें कहा गया, ‘सनातन धर्म के धर्मग्रंथों को ध्यान में रखते हुए आपको यह विचार करना होगा कि क्या राम मंदिर की बुनियाद मुस्लिमों की कब्रों पर रखी जा सकती है? अब यह फैसला न्यास के प्रबंधन को लेना है.' पत्र में कहा गया, ‘भगवान राम के प्रति पूरे सम्मान और विनम्रता के साथ मैं अनुरोध करता हूं कि ढहाई गई मस्जिद के निकट की करीब चार से पांच एकड़ की उस जमीन का इस्तेमाल नहीं किया जाए जहां मुस्लिमों की कब्रें हैं.'

0

बुर्का न पहनने को लेकर परेशान किया जा रहा है : कॉलेज छात्राएं

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मुस्लिम कॉलेज की छात्राओं ने पुलिस में शिकायत की है कि उन्हें बुर्का न पहनने को लेकर परेशान किया जा रहा है.

SDM ईशा प्रिया ने कहा, ‘सराय मुर्तजा कॉलोनी में कुछ बदमाश लड़कियों को परेशान कर रहे थे और उन्हें बुर्का पहनने के लिए कह रहे थे. लड़कियों ने हमें बताया कि जब उनके परिवारों को बिना बुर्का के कॉलेज भेजने में कोई समस्या नहीं थी, तो इन लोगो को क्या परेशानी है?’

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के SHO के साथ SDM ईशा प्रिया छात्राओं के इलाके में पहुंचीं और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की.

उन्होंने कहा, “शुरुआत में हमने आरोपियों को सिर्फ चेताया है, लेकिन अगर उन्होंने अपना रवैया नहीं बदला तो हम उनपर कड़ी करवाई करेंगे.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी शक्ति नायडू को किया ढेर

दिल्ली पुलिस के एक एसीपी की हत्या की साजिश रचने वाले कुख्यात अपराधी शक्ति नायडू को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

मुठभेड़ में CO दौराला जितेंद्र कुमार भी घायल हो गए हैं. मेरठ में कंकरखेड़ा के आर्क सिटी इलाके में मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नायडू मारा गया.

मेरठ पुलिस ने दिल्ली के एक ACP और मेरठ के एक इंस्पेक्टर की हत्या की साजिश को लेकर बड़ा खुलासा किया था. दिल्ली निवासी शक्ति नायडू दोनों की हत्या कराकर वेस्ट उत्तर प्रदेश में अपना नेटवर्क जमाना चाहता था. इसके लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची थी. इंस्पेक्टर और ACP की हत्या का दिन तय कर दिया गया, मगर इससे पहले ही पूरा घटनाक्रम पलट गया और बदमाशों में आपस में ही गोलीबारी हो गई थी.

जनवरी 2014 में दिल्ली के लाजपत नगर में एक सट्टेबाज से आठ करोड़ रुपयों की लूट हुई थी, जोकि नायडू ने ही की थी. उसने स्पेशल सेल के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ललित मोहन नेगी की हत्या की साजिश रची थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×