CAA पर राहुल 10 लाइन बोल कर दिखाएं : जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया.
जेपी नड्डा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वे सीएए पर 10 लाइन बोल कर दिखाएं और बताएं कि उसमें क्या है
नड्डा ने आगे कहा कि जो लोग कानून जानते नहीं है, उन्हें इसके बारे में क्या मालूम होगा. कांग्रेस पार्टी हताश हो चुकी है. कांग्रेस का नेतृत्व मानसिक दिवालियापन से गुजर रहा है. कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान की भाषा में बयान दिए. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने अनुच्छेद 370 पर जो बयान दिया था, पाकिस्तान ने उसे संयुक्त राष्ट्र में तकरीर के दौरान पेश किया था.
गंगा हमारी आस्था ही नहीं, अर्थव्यवस्था भी है: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि गंगा हमारी आस्था ही नहीं, अर्थव्यवस्था भी है. इस बात को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार गंगा यात्रा शुरू कर रही है.
गंगा नदी भारत की संस्कृति की प्रतीक है. इसके तट पर सभ्यताएं विकसित हुईं और परंपराएं आगे बढ़ी हैं. संस्कृति के एक लंबे प्रवाह ने दुनिया को जीने की कला सिखाई, इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि गंगा की स्वच्छता के प्रति आम लोगों को जागरुक किया जाए.योगी आदित्यनाथ,मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच, कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास से 27 से 31 जनवरी तक निकलने वाली गंगा यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाई और ''थीम सांग'' लॉन्च किया.
चित्रकूट : पानी में ही तैरता मिला SP नेता का शव
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में कथित रूप से पत्नी की हत्या कर शव फेंकते समय बांध में डूबे समाजवादी पार्टी (SP) के एक नेता का शव नौवें दिन बुधवार शाम पानी में तैरता मिला. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है.
ASP बलवंत चौधरी ने गुरुवार को बताया, "SP नेता और मछली ठेकेदार भरत दिवाकर (42) का शव बुधवार शाम बांध के पानी में तैरता हुआ मिला है. शव की शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है.”
“SP नेता भरत दिवाकर 14 जनवरी की रात अपनी पत्नी नमिता (38) की हत्या कर उसका शव नाव के सहारे बरुआ बांध में फेंक रहा था, तभी अचानक नाव पलट गई और वह पानी में डूब गया था.”बलवंत चौधरी, ASP
उन्होंने बताया, गोताखोरों ने पानी से महिला का शव निकाल लिया था, लेकिन SP नेता का शव नहीं मिला था.
नड्डा ने कहा-पाकिस्तान को मदद कर रहे कांग्रेस के बयान
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने CAA के समर्थन में गुरुवार को आगरा में रैली की. जिसमें उन्होंने कांग्रेस सहित CAA विरोधी सभी राजनीतिक दलों पर जमकर हमला बोला.
जेपी नड्डा ने कहा,
"कांग्रेस पार्टी हताश हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व मानसिक दिवालियेपन से गुजर रहा है. कांग्रेस पार्टी के पिछले 8 महीने के वक्तव्य पाकिस्तान को मदद करने वाले दिखाई देंगे ."
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा की उत्तर प्रदेश में यह पहली जनसभा थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)