ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ : ट्रिपल तलाक पीड़िताओं के लिए पेंशन, BSP ने केंद्र को घेरा

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

CAA प्रोटेस्ट : घंटा घर प्रदर्शन के 1 महीने पूरे

नागरिकता कानून को लेकर देश भर में हो रहे प्रदर्शन के बीच रविवार को भी लखनऊ के घंटा घर के पास महिलाओं का प्रदर्शन जारी रहा. शाहीन बाग की तरह यहां भी महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. ये महिलाएं 17 जनवरी यहां प्रदर्शन कर रहीं है. प्रदर्शन के 1 महीने बाद महिलाएं अभी भी अपनी मांग पर कायम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2 पुलिसकर्मियों ने युवती का होटल में किया कथित गैंगरेप

गोरखपुर शहर के रेलवे स्टेशन इलाके के एक होटल में दो अज्ञात पुलिसकर्मियों ने 20 साल की एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कर किया. यह घटना गुरूवार रात की बताई जा रही है, महिला ने शुक्रवार को अपने परिवार को इस बारे में जानकारी दी, उसके बाद FIR दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि गोरखनाथ पुलिस स्टेशन में दो अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार समेत कई और धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी तक इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

“जिला अस्पताल में महिला ने दो पुलिसकर्मियों पर बलात्कार के गंभीर आरोप लगाये है. जांच के दौरान हमने होटल के सीसीटीवी फुटेज देखे और होटल के गार्ड के बयान लिये तो प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि महिला अपनी मर्जी से कुछ लोगों के साथ होटल में गयी, लेकिन मामले की जांच चल रही है और आरोपी बच नही पाएंगे.”
सुनील कुमार गुप्ता ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

कई राजनीतिक दलों, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और पूर्वांचल सेना ने इस घटना के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया और मांग की कि गोरखनाथ पुलिस स्टेशन के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए और मामले की मजिस्ट्रेट से जांच करवायी जाए. महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ बलात्कार किया गया और पिटाई भी की गई. महिला ने मीडिया से कहा कि वो पुलिसकर्मियों और होटल के कमरे को पहचान सकती हैं. महिला अपने घर पर कोचिंग क्लास चलाती हैं और उसके पिता मजदूर हैं.

बुलंदशहर में ATM काटकर 28 लाख लूटे

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में चोरों ने खुर्जा पहासू नेशनल हाईवे पर बने एटीएम को काटकर 28 लाख रुपये लूट लिए.

शनिवार देर रात खुर्जा पहासू नेशनल हाईवे पर चीनी मिल के बाहर बने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को काटकर चोर पैसे लेकर फरार हो गए.
शिवराम यादव, SP (क्राइम)

एसपी के मुताबिक अपराधियों ने गैस कटर की मदद से एटीएम को काटा और उसमें रखे पैसे निकाल लिए. उन्होंने कहा कि हम एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.

शुरुआती जांच मे पता चला कि एटीएम की सुरक्षा में तैनात चौकीदार अपने छोटे भाई को वहां छोड़कर खुद छुट्टी पर चला गया था.एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BSP ने आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार को घेरा

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है और कहा कि केंद्र सरकार के अनवरत उपेक्षित रवैये के कारण यहां सदियों से पिछड़े अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के शोषितों-पीड़ितों को आरक्षण के माध्यम से देश की मुख्यधारा में लाने का सकारात्मक संवैधानिक प्रयास विफल हो रहा है.

“कांग्रेस के बाद अब भाजपा व इनकी केंद्र सरकार के अनवरत उपेक्षित रवैये के कारण यहां सदियों से पछाड़े गए एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के शोषितों-पीड़ितों को आरक्षण के माध्यम से देश की मुख्यधारा में लाने का सकारात्मक संवैधानिक प्रयास फेल हो रहा है, जो अति गंभीर व दुर्भाग्यपूर्ण है.”
मायावती ,बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष
ADVERTISEMENTREMOVE AD
“केंद्र के ऐसे गलत रवैये के कारण ही कोर्ट ने सरकारी नौकरी व प्रमोशन में आरक्षण की व्यवस्था को जिस प्रकार से निष्क्रिय/निष्प्रभावी ही बना दिया है उससे पूरा समाज उद्वेलित व आक्रोशित है. देश में गरीबों, युवाओं, महिलाओं व अन्य उपेक्षितों के हकों पर लगातार घातक हमले हो रहे हैं.”
मायावती ,बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा,

“ऐसे में केंद्र सरकार से पुन: मांग है कि वह आरक्षण की सकारात्मक व्यवस्था को संविधान की 9वीं अनुसूची में लाकर इसको सुरक्षा कवच तब तक प्रदान करे, जब तक उपेक्षा व तिरस्कार से पीड़ित करोड़ों लोग देश की मुख्यधारा में शामिल नहीं हो जाते हैं, जो आरक्षण की सही संवैधानिक मंशा है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रिपल तलाक पीड़िताओं के लिए UP सरकार ला सकती है पेंशन योजना

उत्तर प्रदेश के बजट में सभी धर्मों की विधवा या बहिष्कृत महिलाओं के लिए पेंशन देने की बात कही जा रही है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक राज्य सरकार ने इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा धनराशि का प्रावधान किया है. बजट मंगलवार को विधानमंडल में पेश किया जाएगा.

संसद में पिछले साल ट्रिपल तलाक बिल पास होने के बाद से ही राज्य में तीन तलाक पीड़िताओं को पेंशन दिए जाने की बात चल रही थीं. बताया जा रहा है कि तीन तलाक पीड़िताओं को 500 रुपये प्रति महीने यानी साल में 6000 रुपये देने की योजना तैयार की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×