ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ:राष्ट्रपति का UP दौरा रद्द,पोस्टर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

Qलखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस : राष्ट्रपति का उत्तर प्रदेश दौरा रद्द

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तर प्रदेश के दौरे को रद्द कर दिया गया है.

15 मार्च को राष्ट्रपति कोविंद को सोनभद्र जिले में वनवासी समागम में शामिल होना था. साथ ही उन्हें सोनभद्र जिले के चपकी स्थित सेवाकुंज आश्रम में एक स्कूल और छात्रावास का उद्घाटन भी करना था.

चीन के वुहान से दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस (कोविड-19) के चलते अभी तक पिछले तीन महीनों में 90 देशों में इस वायरस से संक्रमण के कुल 110,337 मामलों की पुष्टि हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी कोरोनावायरस से भी ज्यादा खतरनाक : SP

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने बीजेपी सरकार को कोरोनावायरस से भी अधिक खतरनाक करार दिया है. SP के वरिष्ठ नेता चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर तीखे हमले किये. उन्होंने कहा कि देश के लिए बीजेपी की सरकार कोरोनावायरस से भी ज्यादा खतरनाक है. पूर्व मंत्री ने कहा-

कोरोनावायरस से देश में अभी तक कोई जन हानि नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बड़ी संख्या में किसान और आम लोगों की मौत हो चुकी है.
राम गोविंद चौधरी, नेता विपक्ष 

चौधरी ने दावा किया कि महोबा जिले में अब तक हजारों किसान आत्महत्या कर चुके हैं. उन्होंने बीजेपी पर “लाशों पर राजनीति” करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने वर्ष 2002 में गुजरात में लाशों पर राजनीति की शुरुआत की और उत्तर प्रदेश में भी यही किया . दिल्ली में भी पिछले दिनों यही दिखाई दिया.

0

UP पोस्टर का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, आज होगी सुनवाई

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से हिंसा फैलाने वालों के पोस्टर लखनऊ में लगाए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. हाईकोर्ट के आदेश को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सरकार की याचिका पर गुरुवार सुबह 10.30 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

एडवोकेट जनरल राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीएए प्रदर्शन के दौरान कथित हिंसा के आरोपियों का पोस्टर हटाने का आदेश दिया है. लखनऊ के अलग-अलग चौराहों पर वसूली के लिए 57 कथित प्रदर्शनकारियों के 100 पोस्टर लगाए गए हैं.

चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने अपने आदेश में कहा है कि लखनऊ के जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर 16 मार्च तक होर्डिस हटवाएं. साथ ही इसकी जानकारी रजिस्ट्रार को दें . हाई कोर्ट ने दोनों अधिकारियों को हलफनामा भी दाखिल करने का आदेश दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भगवान पर भी कोरोना के असर का डर, पहनाया मास्क

Qलखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

कोरोनावायरस (कोविड-19) चीन सहित कई देशों के लिए घातक बन चुका है. लोगों को इससे बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वाराणसी में भगवान पर भी कोरोना के असर का डर है, इसीलिए लोगों ने जारूकता के लिए भगवान को भी मास्क पहना दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुंदेलखंड : जहरीला पदार्थ खाने से SP नेता की मौत

Qलखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
SP नेता मुलायम सिंह यादव
(फोटो : आईएएनएस)

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अस्पताल में जहरीला पदार्थ खाने पर भर्ती SP नेता मुलायम सिंह यादव की बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. जिला सरकारी अस्पताल के ईएमओ डॉ. विनीत सचान ने बताया-

“33 साल के मुलायम सिंह यादव को संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खा लेने पर इलाज के लिए यहां रविवार को भर्ती कराया गया था, बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.”
डॉ. विनीत सचान, ईएमओ

उन्होंने बताया, “पोस्टमॉर्टम के लिए शव पुलिस के जिम्में कर दिया गया है.”

नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया, “अस्पताल प्रशासन की सूचना पर SP नेता का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, आगे की जांच अतर्रा पुलिस द्वारा की जाएगी.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×