ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ: UP कैबिनेट के 20 नए फैसले, प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मंत्री खुद भरें इनकम टैक्स, मंत्रिमंडल की लगी मुहर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 20 फैसलों को मंजूरी दी गई. महानिदेशक स्कूल शिक्षा (डीजीएसई) के पद के सृजन को मंजूरी दी गई है. इसके चलते बुनियादी शिक्षा के विभिन्न निदेशालयों में बेहतर तालमेल और अलग-अलग निदेशालयों की ओर से जारी कार्यक्रमों में तेजी आएगी. इन फैसलों में सबसे ज्यादा चर्चा जिस फैसले की हो रही है वो है कि अब प्रदेश के सभी मंत्री अपना इनकम टैक्स खुद भरने वाले हैं.

आबकारी विभाग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसके तहत पूरा निर्माण, खरीद, ट्रांसपोर्ट बारकोड युक्त होगा. हर बॉटल बारकोड युक्त होगी. हाई कोर्ट के रिटायर्ड जजों और उनके परिचितों को मेडिकल सुविधा बढ़ाने पर मुहर लगी है. सहकारी, स्थानीय निकाय, पंचायतों की ऑडिट फ्री कर दी गई है. बकाया फीस भी माफ कर दी गई है.

इन सबके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बड़े फैसले किए गए हैं. जिसके लिए सरकार ने बजट और समय सीमा भी तय की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी बोलीं, सरकार अपराध रोक पाने में विफल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है. प्रियंका ने मंगलवार को ट्वीट किया,

“आप उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के दावों और उनकी हकीकत का मिलान करके देखिए. बीजेपी सरकार हर रोज राज्य को अपराधमुक्त करने का ढोल पीट रही है, जबकि सच्चाई यह है कि 22 दिनों में 12 गोलीकांड, 4 हत्याएं, और महिलाओं पर अत्याचार. प्रदेश सरकार का अपराध पर कोई काबू नहीं है.”
प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ट्विटर के जरिए लगातार उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला करती रहती हैं. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी बनने के बाद से प्रियंका ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं.

मंदिर निर्माण न्यास के महंत से मिले मुस्लिम प्रतिनिधि

अयोध्या के मंदिर-मस्जिद विवाद का हल बातचीत से निकलने की उम्मीद अभी कायम है. इस कड़ी में ऑल इंडिया मुस्लिम फोरम के प्रतिनिधियों ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास के अध्यक्ष महंत जनमेजय शरण से मुलाकत की. इस दौरान संतों के सामने अपना एजेंडा पेश करते हुए आफताब अहमद ने कहा कि अयोध्या विवाद का सद्भावपूर्ण हल निकलना चाहिए. भगवान राम भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए पूजनीय हैं.

पूर्व मंत्री मुईद अहमद ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट अगर मस्जिद के हक में फैसला देता है, तब भी हम वहां राममंदिर का निर्माण ही चाहेंगे.”

मुस्लिम फोरम के सदस्य तारिक गोरी ने कहा, "राममंदिर बनने के दौरान मैं कारसेवा में सबसे पहले आऊंगा. देश को बचाने के लिए ऐसे मुद्दों से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए."

इस मौके पर मौजूद राम जन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्रदास, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्रदास, अखाड़ा के अधिवक्ता रणजीतलाल वर्मा, नागा रामलखन दास ने भी मुस्लिम फोरम के प्रतिनिधियों के रुख का स्वागत किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिन्मयानंद केस में पीड़िता की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार

शाहजहांपुर के एक कोर्ट ने बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली. बता दें कि पीड़ित छात्रा से एसआईटी ने मंगलवार को काफी देर तक पूछताछ की.

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता कोर्ट जा रही थी तभी रास्ते में एसआईटी की टीम ने पीड़ितो को रोक लिया. एसआईटी की टीम को खबर मिली की पीड़ित लड़की बिना इजाजत घर से बाहर आई है. पीड़िता अपने भाई के साथ कोर्ट में साइन करने जा रही थी. लेकिन बिना सुरक्षा के घर से निकलने के लिए एसआईटी ने पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद एसआईटी ने सुरक्षा घेरे के साथ पीड़िता को कोर्ट और घर जाने के लिए कहा.

वहीं दूसरी ओर इलाके में ये बात आग की तरह फैल गई कि पीड़िता को हिरासत में ले लिया गया है. बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा पर रंगदारी मांगने का आरोप है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांदा में 2 साल की बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

बांदा शहर में दो साल की बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. गंभीर हालत में बच्ची का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

“सोमवार को एक मजदूर दंपति मजदूरी करने चला गया था. उसकी दो साल की बच्ची किराए के कमरे अकेली थी. इसी बीच बच्ची को अकेला पाकर उसका पड़ोसी किराएदार युवक बुद्धलाल (19) ने उस बच्चे के साथ दुष्कर्म किया.’’
गणेश प्रसाद साहा, एसपी

एसपी ने बताया कि अभी गंभीर हालत में बच्ची का इलाज चल रहा है, और परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक बुद्धलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×