विशेष विधानसभा सत्र में योगी ने उठाया इन्सेफेलाइटिस का मुद्दा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में रहीं पहले की सरकारों पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राज्य में 1977 से 2017 तक इन्सेफेलाइटिस पर रोक लगाने के लिए कुछ नहीं किया गया, नतीजन पिछले चालीस साल में 50 हजार से ज्यादा बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मरने वाले बच्चों में 70 से 90 प्रतिशत बच्चे दलित और अल्पसंख्यक समुदाय से थे. जब 1988 में मैं पहली बार सांसद बना तो मैंने यह मुद्दा उठाया. योगी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2016 में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिन्ड्रोम के 2,900 मामले सामने आए जिनमें से 491 की मौत हो गई. जबकि 2017 में 3,911 मामले आए और 641 बच्चों की मौत हुई. उन्होंने कहा कि 2019 में 30 अगस्त तक 938 मामले आए और इनमें से 35 की मौत हुई.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीम वर्क की वजह से हमारी सरकार ने स्वच्छता पर जोर दिया और इस बीमारी को फैलने से रोका. सीएम योगी ने कहा कि मैंने विधायकों से कहा है कि वह ऐसा ही अभियान अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में चलाएं.
SIT ने आजम खां से 1 घंटे पूछताछ की
‘जौहर यूनिवर्सिटी की आड़ में जमीन पर कब्जा’ के केस में एसआईटी ने समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया. यह पूछताछ 1 घंटे चली. खबर है कि सवालों की लंबी लिस्ट थी जिनके जवाब देने के लिए आजम खां ने 1 हफ्ते का वक्त मांगा है. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान आजम खां के साथ उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटा अब्दुल्ला भी मौजूद थे.
बता दें कि अजीमनगर थाने में आलियागंज के 27 किसानों ने आजम खां पर जमीन कब्जा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. सभी मामलों की जांच स्थानीय एसआईटी कर रही है. इन्हीं मामलों में आजम खां से पूछताछ हो रही है.
पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर विधानसभा सत्र में पहुंचीं अदिति सिंह
रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने पार्टी को झटका देते हुए न केवल विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लिया बल्कि उन्होंने सदन में अपने विचार भी रखे. सरकार की ओर से महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर बुलाए गए विशेष सत्र का कांग्रेस ने बहिष्कार करने का ऐलान किया था.
सदन से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि वह देशहित के मुद्दे पर पार्टी लाइन से हटकर चलती हैं.
“मैंने अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर सरकार का स्वागत किया था. मेरे पिता ने जो मुझे सिखाया है, उस पर मैं अमल करती हूं.”अदिति सिंह (विधायक, रायबरेली सदर)
अदिति ने कहा कि वह दलगत भावना से ऊपर उठकर राष्ट्रपिता के सम्मान में सदन में आई हैं.
अब शिवपाल ने कहा समाजवादी पार्टी से कोई समझौता नहीं
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बदायूं में कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा. शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समय आने पर समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन के रास्ते खुले रहेंगे, लेकिन समाजवादी पार्टी से कोई समझौता नहीं होगा.
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव पर निशाना साधा और कहा कि एसपी को कमजोर करने और तोड़ने के पीछे रामगोपाल यादव का षड्यंत्र था.
मुलायम सिंह से संबंधों के बारे में उन्होंने कहा कि वह पहले भी नेता जी के साथ थे और आज भी साथ हैं. "पार्टी के लिए लंबे समय तक मुलायम सिंह यादव के साथ काम किया और संघर्ष के बाद पार्टी खड़ी की है. मगर यह नहीं सोचा था कि पार्टी में आज यह हाल हो जाएगा."
बीजेपी पहले सत्य के मार्ग पर चले, फिर गांधी जी की बात करे: प्रियंका
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी को पहले सत्य के मार्ग पर चलना होगा, और उसके बाद ही वो महात्मा गांधी जी की बात करे. प्रियंका ने लखनऊ में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करीब ढाई किलोमीटर की पदयात्रा की. इस पदयात्रा के दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए भी अपनी बात रखी.
“महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. जब महिलाएं अत्याचार के खिलाफ लड़ती हैं, संघर्ष करती हैं तो उन्हें दबाया जाता है, उनपर अत्याचार किया जाता है. हम महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं.”प्रियंका गांधी
प्रियंका को पार्टी प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करना था, लेकिन वह जीपीओ से ही हवाईअड्डे रवाना हो गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)