ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ: अपराधियों पर योगी सरकार सख्त, प्रियंका का रायबरेली दौरा

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें   

Published
राज्य
4 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

योगी सरकार का फैसला, माफिया और अपराधियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द

योगी सरकार ने माफिया और अपराधी से नेता बने लोगों के शस्त्र लाइसेंस को रद्द करने का फैसला लिया है. इन सभी लोगों के नामों की लिस्ट बनाई जा रही है.

“हम आपराधिक छवि वाले प्रमुख व्यक्तियों के ट्रैक रिकॉर्ड और उन्हें जारी किए गए शस्त्र लाइसेंस की संख्या की जांच कर रहे हैं. हम उनके परिवार और गैंग के सदस्यों और समर्थकों को जारी किए गए लाइसेंस की एक लिस्ट बना रहे हैं. यह देखा गया है कि हथियार के लाइसेंस परिवार के सदस्य को जारी किया गया है, लेकिन उनका इस्तेमाल गैंगवार में किया गया.”
यूपी सरकार के सीनियर अधिकारी

बता दें कि इस लिस्ट में माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, धनंजय सिंह, अभय सिंह और राजा भैया जैसे लोगों के नाम शामिल हैं. राज्य सरकार का मानना है कि आपराधिक छवि वाले लोगों से हथियार लेने से राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी 27 को जाएंगी रायबरेली, विधायक अदिति सिंह से करेंगी मुलाकात

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार 27 अगस्त को एक दिन के दौरे पर रायबरेली जाएंगी. रायबरेली जाने के दो कारण बताए गए हैं. पहला कारण है कि हाल ही में हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के निधन के बाद उनके परिवार से मिलकर सांत्वना देना. दूसरा कारण होगा कि लालगंज के ऐहार स्थित आधुनिक रेलकोच फैक्ट्री जाना जहां पिछले दो महीनों से निगमीकरण का विरोध कर रहे कर्मचारियों की सभा को संबोधित करना.

प्रियंका पहले सदर क्षेत्र की विधायक अदिति सिंह और उनके परिवार से मिलेंगी. बता दें कि अखिलेश सिंह इस सीट से 5 बार विधायक रह चुके हैं और गांधी परिवार से काफी करीब थे.

इसके बाद दोपहर 1.45 बजे प्रियंका आधुनिक रेलकोच फैक्ट्री, ऐहार जाएंगी. यहां करीब एक घंटे वह फैक्ट्री में काम करने वालों के साथ रहेंगी. यह फैक्ट्री सांसद सोनिया गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है.

0

आनंदी बेन पटेल ने गोद ली बच्ची, टीबी से है ग्रसित

टीबी की बीमारी से ग्रस्त बच्चों के लिए पहले ही अपनी भावनाएं जाहिर कर चुकीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस रोग से ग्रसित एक बच्ची को गोद ले लिया. उनकी पहल पर राजभवन के अधिकारियों ने भी अन्य 21 बच्चों को गोद लिया. अब अधिकारियों का दायित्व होगा कि बच्चों को सरकारी दवा और पौष्टिक आहार सुचारु रूप से मिलता रहे.

पीएम मोदी ने साल 2025 तक भारत को टीबी रोग से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस दृष्टि से यह तय किया गया है कि टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेने की पहल राजभवन से की जाए. उन्होंने कहा कि गोद लेना कोई उपकार नहीं है. जागृत समाज का फर्ज है कि समाज स्वस्थ हो. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुजरात और मध्यप्रदेश के अनुभव साझा करते हुए बताया कि ऐसे प्रयास से रोगग्रस्त बच्चे कम समय में ही स्वस्थ हो गए और इससे प्रेरणा लेकर समाज के लोगों ने ज्यादा से ज्यादा बच्चे गोद लिए.
आनंदी बेन पटेल (राज्यपाल, यूपी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीम आर्मी ने दी आंदोलन की चेतावनी

भीम आर्मी ने चेतावनी दी है कि अगर उसके बड़े नेताओं- चंद्रशेखर और विनय रतन- को तुरंत रिहा नहीं किया गया तो वह नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ेंगे. चंद्रशेखर और भीम आर्मी के अन्य नेताओं को संत रविदास मंदिर के तोड़े जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के दौरान 21 अगस्त को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था.

बता दें कि डीडीए ने 10 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तुगलकाबाद स्थित मंदिर को ध्वस्त कर दिया था. दलित कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह 21 अगस्त को उग्र हो गया और हाथापाई के दौरान कम से कम 80 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं और कुछ स्थानीय लोग भी घायल हुए. घटना के बाद, दिल्ली पुलिस ने चंद्र शेखर सहित 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया.

भीम आर्मी के बरेली इकाई के प्रभारी अजय प्रधान ने कहा कि अगर उनके नेताओं को तुरंत रिहा नहीं किया गया और फिर से मंदिर निर्माण कराने की मंजूरी देने से इनकार किया गया तो वे पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रांसजेंडर्स के लिए बनेगा पहला शौचालय

उत्तर प्रदेश में ट्रांसजेंडर्स के लिए पहला शौचालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खुलने जा रहा है. भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की पूर्व कप्तान प्रशांति सिंह और पूर्व ओलंपियन राहुल सिंह ने यह पहल की है. प्रशांति सिंह ने कहा, "काफी विचार विमर्श करने के बाद हमने ट्रांसजेंडर्स के लिए शौचालय बनाने का निर्णय किया."

नेशनल स्पोर्ट्स डे के दिन 29 अगस्त को इसके संदर्भ में सर्वे करवाया जाएगा. वाराणसी स्पोर्ट्स फेडरेशन इस प्रोजेक्ट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा. राहुल सिंह ने कहा कि पहले इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि कैसे बड़ी संख्या में ट्रांसजेंर्डस इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके बाद ही शौचालय की प्रस्तावित साइट को तय किया जाएगा. इन शौचालयों का निर्माण 2 अक्टूबर से शुरू होगा. सुप्रीम कोर्ट ने साल 2014 में ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग से शौचालयों के निर्माण का आदेश दिया था. अब तक इस प्रकार के शौचालय मैसूर, भोपाल और नागपुर में बनाए जा चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×