गोवंश की मौतों पर योगी ने अफसरों को किया सस्पेंड
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही गोवंश की मौतों से यूपी सरकार एक्शन में आ गई है. कान्हा पशु आश्रय स्थल (सरकारी गौशाला) के व्यवस्थापक अनूप सिंह ने बताया कि सरकारी तौर पर चारा-पानी का इंतजाम न होने पर तीन और गोवंशों की मौत हो गई, इससे पहले 22 गोवंश मर चुके थे.
सीएम ने अफसरों को साफ कहा है कि अगर उनकी लापरवाही से गोवंशों की मौत हुई तो दोषियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. प्रयागराज के बाद अयोध्या, मिर्जापुर समेत अन्य जिलों से लगातार आ रही गोवंशियों की मौत की खबरों से नाराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सभी जिलों के डीएम के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.
सीएम के रुख के बाद अयोध्या के बीडीओ मिल्कीपुर, चिकित्सा अधिकारी मिल्कीपुर, ग्राम पंचायत अधिकारी , अयोध्या नगर निगम के कांजी हाउस प्रभारी डॉ. उपेंद्र कुमार और डॉ विजेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.
वहीं, मिर्जापुर में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंह, नगर पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार और नगर अभियंता रामजी उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है.
जमीनों पर कब्जा करने के मामले में आजम खान की हो सकती है गिरफ्तारी
समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने जमीन पर ‘जबरन कब्जा’ करने से पहले दो दर्जन से ज्यादा किसानों को गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखवाया और कई दिनों तक उन्हें प्रताड़ित किया. रामपुर के अजीम नगर थाने में दर्ज आपराधिक मुकदमे के मुताबिक, आजम खान और उनके सहयोगी आलेहसन खान ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेज के आधार पर एसपी नेता की करोड़ों की निजी प्रोजेक्ट 'मोहम्मद अली जौहर युनिवर्सिटी' के लिए कई सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन हड़प ली.
रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया, “छब्बीस किसानों ने कहा है कि आजम खान और आलेहसन ने अवैध रूप से उन्हें हिरासत में लिया और उनकी कई हजार हेक्टेयर जमीन हासिल करने के लिए जाली कागजात पर हस्ताक्षर करने का दबाव डाला.”
शर्मा के मुताबिक, ‘‘जब किसानों ने कागजात पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया, तो उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया. रामपुर के तत्कालीन सीओ आलेहसन ने गरीबों की जमीन हड़पने में अपनी आधिकारिक हैसियत का दुरुपयोग किया. तथ्यों की पुष्टि होने के बाद हमने आजम खान के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया है.’’
एसपी नेता के खिलाफ मामला यूपी के राजस्व विभाग की ओर एक जांच के आधार पर दर्ज किया गया, जिसमें सभी दस्तावेजों की जांच की गई थी और किसानों के बयान दर्ज किए गए थे, जो मुख्य रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के हैं.
ये भी पढ़ें - सोलन हादसा: सेना के 6 जवान समेत 7 की मौत, बचाव कार्य जारी
जबरन ‘जय श्री राम’ बुलवाने को लेकर मौलवी के साथ मारपीट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्परनगर जिले में एक मौलवी की दाढ़ी खींचने और उसे ‘जय श्री राम’ कहने के लिए मजबूर करने को लेकर 12 युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि मौलवी इमाम इमलाक-उर-रहमान कि ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
मौलवी के मुताबिक, वह अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहा था, तभी कुछ युवाओं के एक समूह ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट की. उन्होंने उसकी दाढ़ी खींची और उसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा. उन्होंने मौलवी से कहा कि गांव में प्रवेश करने से पहले उसे अपनी दाढ़ी कटवानी होगी.
बता दें कि इससे पहले ऐसा ही एक मामला उन्नाव जिले के एक मदरसे में छात्रों को कथित रूप से 'जय श्री राम' कहने के लिए मजबूर करने का आया था. उन्नाव में क्रिकेट खेलने के दौरान छात्रों पर हमला किया गया और उनसे जबरन 'जय श्री राम' बुलवाया गया. बाद में, राज्य सरकार ने इस बात से इनकार किया कि छात्रों को धार्मिक नारे लगाने के लिए कहा गया था, हालांकि उसने स्वीकार किया कि छात्रों के साथ मारपीट की गई थी.
शुकतीर्थ का करेंगे विकास: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शुकतीर्थ का काशी, अयोध्या और मथुरा की तरह विकास किया जाएगा. योगी ने मुजफ्फरनगर में पर्यटन विभाग की 20 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि जिस तरह काशी, अयोध्या और मथुरा का विकास हो रहा है, उसी तर्ज पर शुकतीर्थ का भी विकास किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने योजनाओं के शिलान्यास के बाद ट्रस्ट के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने अपनी अस्मिता अब तक साधु-संतों के कारण बचाई रखी है. योगी ने कहा कि पूरब से पश्चिम तक लोक कल्याण के काम हो रहे हैं. मुजफ्फरनगर का इतिहास बहुत पुराना है और भागवत भूमि से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें - Qपटना: बाढ़ग्रस्त इलाकों में CM का दौरा, विपक्ष के निशाने पर नीतीश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)