ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ: योगी का गन्ना किसानों को तोहफा, आजम खान की बढ़ी मुश्किलें

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

योगी आज 30 हजार गन्ना किसानों को देंगे तोहफा

आज गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बस्ती जिला में 30 हजार गन्ना किसानोंं के लिए मुंडेरवा चीनी मिल के पेराई सत्र की शुरुआत करेंगे.

प्रदेश के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने गन्ना उगाने वाले किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए इस मिल को चालू करने का फैसला लिया है. इस मिल की क्षमता हर रोज 5 हजार टन गन्ना पेराई की है. इसे 7.5 हजार टन तक बढ़ाया जा सकता है. पेराई सत्र 2019-20 में मुंडेरवा चीनी मिल में लगभग 60 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का अनुमान लगाया गया है, एक अनुमान के मुताबिक इससे लगभग 6.25 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन होगा.

साथ ही इस प्रोजेक्ट से करीब 8.5 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजम खान के परिवार के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान फिर से मुश्किलों में फंस गए हैं. आजम खान के बेटे और एसपी विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र होने की वजह से रामपुर की एक अदालत ने आजम खान, अब्दुल्ला आजम और आजम खान की पत्नी तनजीम फातिमा के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी कर दिया है. इस केस में अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी. आजम खान के खिलाफ पड़ोसी से मारपीट और आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए गैर जमानती वॉरंट जारी हुआ है.

पुलिस ने इस केस में जांच पूरी कर ली थी और सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी. बुधवार को आजम, तजीन और अब्दुल्ला आजम को कोर्ट में पेश होना था लेकिन तीनों ही कोर्ट में पेश नहीं हुए. इस पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त की.

अधमरे किसान की सच्चाई जान प्रियंका गांधी को डिलीट करना पड़ा वीडियो

उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ हर घटना पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उन्नाव की घटना से संबंधित ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए एक वीडियो को खुद ही डिलीट करना पड़ा. इस वीडियो में पुलिस लाठीचार्ज से एक युवा किसान को अधमरा दिखाया गया था, जबकि हकीकत में वहां लेटा हुआ युवक मौका पाकर भाग निकला.

यूपी पुलिस ने सही और पूरा वीडियो जारी किया तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका को अपना वीडियो हटाना पड़ा. तथ्यों की पड़ताल किए बिना इस कदम ने प्रियंका गांधी की खासी किरकिरी कराई है.

ट्रांसगंगा सिटी की जमीन पर यूपीसीडा की टीम कब्जा लेने पहुंची तो वहां किसानों ने बवाल कर दिया था. जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया. रविवार को हुए उस वाकये पर सियासत भी गरमा गई और प्रियंका ने एक वीडियो को सरकार पर हमले का आधार बना लिया. इस वीडियो में एक युवक जमीन पर पड़ा हुआ था और पुलिस आंदोलनकारियों को खदेड़ रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार स्कूलों में वर्चुअल क्लास शुरू करेगी

उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकारी और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में अब वर्चुअल क्लास संचालित करने की कवायद करने जा रही है, जिससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो.

“यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्शन और राउटर इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. अब इसी इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग ऑनलाइन क्लास पढ़ाने के लिए किया जाएगा.”
डॉ. दिनेश शर्मा (उप मुख्यमंत्री)

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यह सुविधा मुफ्त है. इसमें करोड़ों रुपये का खर्च आता है, लेकिन हमने यह सुविधा मुफ्त में छात्रों के लिए दी है.

शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग विभिन्न विषयों के अच्छे शिक्षकों को जुटाने में लगा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘अयोध्या में 5 एकड़ जमीन सुप्रीम कोर्ट की रिश्वत है’-सुन्नी वक्फ बोर्ड

9 नवंबर को अयोध्या केस में आए फैसले के बाद कई मुस्लिम संगठनों ने 5 एकड़ जमीन वाले मुद्दे पर आपत्ति जताई है. सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट मस्जिद के लिए 5 एकड़ की जमीन देकर रिश्वत दे रही है. सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्यों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट फैसले से मुसलमानों का ध्यान हटाने के लिए 5 एकड़ जमीन दे रही है.

सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य माबूद खान ने कहा कि कोर्ट ने इस बात को माना है कि बाबरी मस्जिद में 1857 से 1949 तक मुसलमानों का कब्जा था. 22, 23 दिसंबर, 1949 की रात राम की मूर्ति और बाकी की मूर्तियों का बलपूर्वक रखा जाना अवैधानिक बताया. इसके बावजूद कोर्ट ने मस्जिद की जमीन हिंदू पक्षकारों को दे दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×