ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: राम मंदिर फैसले पर CM योगी का बयान, प्रियंका का BJP से सवाल

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मंदिर पर फैसला आ गया लेकिन एक मच्छर तक नहीं मरा: योगी

आगरा में हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अधिवेशन के आखिरी दिन पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर पर बयान दिया है. योगी ने कहा है कि लोग कह रहे थे कि राम मंदिर पर फैसला आ गया तो खून की नदियां बहेंगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक मच्छर तक नहीं मरा. सीएम योगी ने इस मौके पर एबीवीपी की तारीफ करते हुए कहा कि अब राम मंदिर पक्ष में सकारात्मक माहौल तैयार करें.

समाजवादियों पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि राममनोहर लोहिया कहते थे कि भारतीय एकात्मता का आधार भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और शंकर हैं. हालांकि वे किसी पूजा पाठ में विश्वास न रखने वाले शख्स थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘‘क्या हम जनादेश के अपहरण के दौर में पहुंच चुके हैं?’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने और उसके बाद के राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर सोमवार को बीजेपी पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या देश अब "जनादेश के खुले अपहरण '' के दौर में पहुंच चुका है.

प्रियंका ने ट्वीट किया, "टीवी दिखा रहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र में संस्थाओं, संविधान को ठेंगा दिखाते हुए कर्नाटक का खेल फिर से दोहराना चाह रही है. महाराष्ट्र में 12,000 किसानों ने आत्महत्या कर ली. उनके लिए बीजेपी सरकार की जेब से तो मदद नहीं निकली. क्या हम जनादेश के खुले अपहरण के दौर में पहुंच चुके हैं?"

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के शपथग्रहण के बाद से शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी अपने विधायकों को होटलों में शिफ्ट करने में व्यस्त थी.

राज्यपाल ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को रायबरेली के कस्तूरबा गांधी विद्यालय पर पहुंचीं. यहां राज्यपाल छात्राओं से रूबरू हुईं. इस दौरान विद्यालय के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने राज्यपाल से कहा कि जिले में बिजली की अघोषित कटौती जारी है. सिंचाई के लिए नहरों में अभी तक पानी नहीं है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं.

ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद राज्यपाल निरीक्षण करने त्रिपुला गौवंश विहार पहुंचीं. यहां उन्होंने गायों को देखा और उनके रखरखाव, चारा-भूसा आदि व्यवस्था की पड़ताल की. इस मौके पर आला अधिकारी जिले के मौजूद रहे. राज्यपाल ने उनसे भी गोवंशों को खाने-पीने को दिए जाने वाली सामग्री की जानकारी ली. इसके बाद महिला थाने पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिक्षक पर जातिसूचक अपशब्द इस्तेमाल करने का आरोप

दलित छात्रों के एक ग्रुप ने एक 'शिक्षा मित्र' के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जो कथित तौर पर उनके खिलाफ जातिवादी अपशब्द का इस्तेमाल करती थी. यह घटना रायबरेली जिले के शंकरपुर सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुई और छात्र एसपी स्वप्निल ममगैन के ऑफिस गए और एक महिला 'शिक्षा मित्र' के बारे में शिकायत की, जिसने यह टिप्पणी की थी.

एसपी ममगैन ने डलमऊ सर्किल के डिप्टी एसपी विनीत सिंह को मामले की जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, "मैंने जांच का आदेश दिया है. यह बहुत ही गंभीर मामला है. जांच के नतीजे के आधार पर हम मामला दर्ज करेंगे."

छात्रों ने कहा कि उन्होंने स्कूल स्टाफ से 'शिक्षा मित्र' के बारे में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निकाले गए कांग्रेसियों ने कहा, टिकट बेचने वाले हमें निकाल कैसे सकते

अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाले गए 10 सीनियर कांग्रेसियों ने बिना नाम लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर निशाना साधा और कहा कि "टिकट ब्लैक में बेचने वाले हमें कैसे निकाल सकते हैं."

कांग्रेसी नेताओं ने सोमवार को मीडिया से कहा कि कांग्रेस के संविधान के अनुसार एआईसीसी सदस्यों को प्रदेश कमेटी निकाल ही नहीं सकती. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष का नाम लिए बिना पूर्व सांसद संतोष सिंह ने कहा, "जिस कुर्सी पर पुरुषोत्तम दास टंडन और गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे लोग रहे, उस पर टिकट ब्लैक करने वाले बैठ गए हैं. अनुशासन समिति में वे लोग हैं, जो खुद अपराधी हैं और कांग्रेस को जानते ही नहीं, वे हमें कैसे निकाल सकते हैं."

बता दें कि कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर नोटिस देने के बाद अनुशासन समिति ने 11 में से 10 कांग्रेसियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निकाल दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×