व्यापारियों का मित्र बने वाणिज्य कर विभाग:योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि वाणिज्य कर विभाग व्यापारियों का मित्र और मददगार बने, और उनका उत्पीड़क न बने. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां अपने आवास पर विभाग के जोनल एडिशनल कमिश्नरों की समीक्षा बैठक कर रहे थे.
‘‘आम व्यापारी टैक्स देने से नहीं उत्पीड़न से डरता है. अपने व्यवहार से यही डर आपको खत्म करना है. रिटर्न भरने और रिफंड की प्रक्रिया को सरल बनाएं. इसके लिए व्यापारियों को प्रशिक्षण दें. व्यापारियों में जागरूकता अभियान चलाए. उनको बताएं कि कर का जो पैसा आप ग्राहक से ले रहे हैं, उसे पाना सरकार का हक और देना आपका फर्ज है. इसका प्रयोग विकास के कार्यों में होता है.’’योगी आदित्यनाथ
योगी ने कहा कि 10 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा और भविष्य में लागू होने वाली पेंशन योजना के बारे में बताएंगे तो ज्यादा से ज्यादा व्यापारी रजिस्ट्रेशन करवाएंगे. मुख्यमंत्री योगी ने सिर्फ 14 लाख व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन पर असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि यह संख्या कम से कम 25 लाख की होनी चाहिए.
विवादित पोस्ट लिखने पर 99 लोग गिरफ्तार
9 नवंबर को अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट लिखने वाले 99 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के ऑफिस कि ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक 12 नवंबर तक 99 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं 65 केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर 13 हजार 16 पोस्ट पर कार्रवाई की गई है. इसमें पोस्ट को रिपोर्ट करना और डिलीट करना शामिल है.
तस्वीरें: यूपी में धूमधाम से मनाई गई देव दीपावली
- 01/05वाराणसी के घाट पर दीए जलाते श्रद्धालु(फोटो: PTI)
- 02/05देव दीपाली पर वाराणसी के घाट का हवाई नजारा(फोटो: PTI)
- 03/05दशाश्वमेध घाट पर देव दीपावली पर गंगा आरती करते हुए पुजारी(फोटो: PTI)
- 04/05अलीगढ़ में लोगों ने मनाई देव दीपावली(फोटो:ANI)
- 05/05अयोध्या में भी लोगों ने दीए जलाकर मनाई देव दीपावली(फोटो:ANI)
मदरसों में NCC और NSS की शुरुआत
उत्तर प्रदेश के मदरसों में एनसीसी और एनएसएस की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके निर्देश उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सभी मदरसों को भेजें हैं. मदरसा बोर्ड का मानना है कि इससे मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों में अनुशासन, धर्म निरपेक्षता और देश के प्रति भाव जागृत होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मदरसा शिक्षा परिषद ने कुछ समय पहले ही एक मीटिंग में मदरसों में एनसीसी और एनएसएस की ट्रेनिंग दिए जाने का फैसला किया था. मदरसा बोर्ड इस बात की भी निगरानी करेगा कि उसके निर्देशों का पालन कितने मदरसों ने किया है. मदरसा बोर्ड का मानना है कि ऐसा करने से वहां पढ़ने वाले छात्रों में डिफेंस में जाना भी करियर ऑप्शन के तौर पर उभर सामने आएगा.
गाजियाबाद: मेयर ने निगम के अधिकारियों पर लगाया चोरी का आरोप
गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों पर शहर के कुछ संस्थानों के साथ मिलीभगत कर 50 करोड़ रुपये की कथित कर चोरी का आरोप लगाया है, जिसके बाद मंगलवार को बीजेपी पार्षद राजेंद्र त्यागी ने उनसे सबूत पेश करने की मांग की है.
राजेंद्र त्यागी ने मीडिया से कहा कि कर चोरी की राशि ‘‘बहुत ज्यादा’’ है और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आरोप लगाने के बाद दस्तावेजी साबूत देना मेयर की जिम्मेदारी है. बीजेपी पार्षद ने कहा कि इस मामले को नगर आयुक्त दिनेश चंद्रा को साक्ष्य के साथ सौंप दिया जाना चाहिए.
इससे पहले, मेयर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों पर 50 करोड़ रुपये की कर चोरी के आरोप लगाए थे. उन्होंने उसमें कहा कि कुछ शैक्षणिक, कमर्शियल संस्थानों और शॉपिंग मॉल को लाभ पहुंचाया जा रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)