ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ: SP से गठबंधन को तैयार शिवपाल, CM योगी की कैबिनेट बैठक आज

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कैबिनेट बैठक में हो सकते हैं ये फैसले

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1 अक्टूबर की शाम को कैबिनेट बैठक बुलाई है. खबर है कि सीएम योगी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नामांकन के लिए जा रहे हैं इसलिए मंगलवार को ही बैठक बुलाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा सीवर की व्यवस्था सुधारने के लिए सीवर प्रोजेक्ट को मंजूरी देने समेत और भी कई फैसले लिए जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवपाल बोले, ‘‘एसपी में विलय नहीं गठबंधन मुमकिन’’

समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि वो समाजवादी पार्टी में विलय करने की नहीं सोच रहे हैं, लेकिन गठबंधन हो सकता है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल का कहना है कि जब वो एसपी में थे तब उन्होंने अखिलेश यादव को अपना सीएम माना, साथ ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मान लिया. लेकिन जब उनका अपमान होना शुरू हो गया उसके बाद वो पार्टी से अलग हो गए.

मैनपुरी में शिवपाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले शिवपाल ने अखिलेश से मिलने की कोशिशें की थीं लेकिन कुछ लोगों के षडयंत्र के चलते वो मिल नहीं पाए. अब उन्होंने पार्टी बना ली है. इसके साथ ही कहा कि साथ आने की गुंजाइश तो है लेकिन विलय नहीं होगा. शिवपाल यादव का इशारा 2022 विधानसभा चुनावों की ओर था.

चिन्मयानंद को शाहजहांपुर जेल भेजा गया

बीजेपी नेता चिन्मयानंद को 30 सितंबर की शाम लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से डिस्चार्ज कर दिया गया. हॉस्पिटल से उन्हें शाहजहांपुर की जेल में ले जाया गया. बता दें कि एक लॉ स्टूडेंट ने चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

चिन्मयानंद ने 23 सितंबर को सीने में दर्द और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसपी-आरएलडी का गठबंधन बरकरार, साथ लड़ेंगे उपचुनाव

2019 लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद एसपी और आरएलडी के बीच गठबंधन बरकरार है.

यूपी की 11 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए एसपी ने अलीगढ़ जिले की इगलास सीट राष्ट्रीय लोक दल के लिए छोड़ दी है.

‘‘अभी हमारा राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन बरकार है. एसपी ने अलीगढ़ जिले की इगलास सीट आलएलडी के लिए छोड़ दी है. वह भी इस चुनाव में हमारा समर्थन कर रहे हैं. राजनीति संभावनाओं का खेल है. आरएलडी हमारा अच्छा सहयोगी है.’’
राजेंद्र चौधरी (एसपी नेता)

आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद के मुताबिक लोकसभा चुनाव में आरएलडी को समाजवादी पार्टी के खाते की सीटें ही मिली थीं. इसलिए उनका गठबंधन बरकरार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सब्जी बेचने वाले का बेटा घोसी से बीजेपी उम्मीदवार

घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए घोषित भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बाकी उम्मीदवारों से अलग हैं. बीजेपी उम्मीदवार विजय राजभर एक सब्जी बेचने वाले के बेटे हैं. पार्टी की ओर से अपने नाम की घोषणा किए जाने के बाद विजय राजभर ने कहा, "संगठन ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है. मेरे पिता मुंशीपुरा के पास फुटपाथ पर सब्जियां बेचते हैं. मैं उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरा प्रयास करूंगा."

‘‘मेरे बेटे की कड़ी मेहनत का फल मिला है और यह अच्छा लगता है. मैं सब्जी बेचता हूं और बेचता रहूंगा. पार्टी ने उसकी क्षमता पर विचार कर उसे टिकट दिया है.’’
नंदलाल राजभर (विजय के पिता)

घोसी सीट से इससे पहले फागू चौहान विधायक थे. वह अब बिहार के राज्यपाल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×