योगी ने नए मंत्रियो को भ्रष्टाचार के प्रति चेताया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए मंत्रियों से कहा है कि वे ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामलों से दूर रहें. नए और पुराने सभी मंत्रियों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, “भ्रष्टाचार पर हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है और यदि कोई इसमें लिप्त पाया गया, तो हम कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे.”
“आप को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके परिजन आपके मंत्रालय के कामों में हस्तक्षेप न करें. आपकी जीवनशैली साधारण रहे और लोगों के प्रति आपकी संवेदनशीलता तथा जवाबदेही होनी चाहिए.”योगी आदित्यनाथ
लोकसभा और राज्यसभा के नए सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भी ऐसा ही कहा था. उन्होंने आगे कहा कि मंत्रियों को अपने निजी कर्मचारियों पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि उनकी भ्रष्टाचार में लिप्त होने की आशंका बनी रहती हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रीगण विभिन्न जिले की यात्राओं के दौरान होटल की बजाए सरकारी गेस्ट हाउस में रुकें.
तुगलकाबाद हिंसा से बीएसपी का कोई लेना-देना नहीं: मायावती
बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि दिल्ली के तुगलकाबाद में जो तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं, बिल्कुल गलत हैं. उससे बीएसपी का कोई लेना-देना नहीं है.
“बीएसपी संविधान और कानून का हमेशा सम्मान करती है और इस पार्टी का संघर्ष कानून के दायरे में ही रहकर होता है. जिस तरह की घटना दिल्ली के तुगलकाबाद में हुई उससे बीएसपी का कोई लेना-देना नहीं है. हमारी पार्टी के लोगों के कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की जो परंपरा है, वह पूरी तरह से आज भी बरकरार है, जबकि दूसरी पार्टियों और संगठनों के लिए यह आम बात है. हमें अपने संत, गुरुओं और महापुरुषों के सम्मान में बेकसूर लोगों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होने देते”मायावती
मायावती ने बीएसपी के कैडर को भी नसीहत दी कि किसी भी अति दुखद घटना के बाद अगर सरकार कहीं पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाती है तो उसका उल्लंघन नहीं करना है. ताकि सरकार को निरंकुश और द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का मौका नहीं मिल सके.
यूनिवर्सिटी 5 और कॉलेज लेंगे 1-1 गांव गोद: राज्यपाल
गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने कहा कि प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी 5-5 और कॉलेज 1-1 गांव गोद लें. ऐसा हुआ तो उच्च शिक्षा के साथ प्रदेश की भी तस्वीर बदल जाएगी. मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कुलाधिपति आनंदीबेन ने कहा कि कॉलेजों को जल्द ही आने वाली वर्किंग काउंसिल की बैठक में इस पर निर्देश भी दिए जाएंगे. जल्द ही इस संबंध में कुलपतियों की बैठक होगी, जिसमें उन्हें गांवों में क्या करना है, इसका ब्लूप्रिंट दे दिया जाएगा. सभी मिलकर गांवों में काम करेंगे. ऐसा होने पर अगले 5 साल में प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी.
आनंदी बेन पटेल ने कहा कि उन्होंने यह प्रयोग मध्यप्रदेश में किया था, जो सफलता की राह पर अग्रसर है. उप्र में भी ऐसे प्रयोग होते रहने चाहिए. लक्ष्य तय होगा तो परिणाम भी सामने आएंगे.
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर
साकेत कोर्ट ने तुगलकाबाद इलाके में दंगा करने और अवैध रूप से जमा होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के साथ 95 लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर को तोड़े जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद उन्हें हिरासत में लिया और गोविंदपुरी थाने में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
पुलिस ने बताया कि रविदास मंदिर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 10 अगस्त को डीडीए ने तोड़ दिया था. मंदिर तक जाने वाली सड़क पर एक दीवार बनाई गई थी. पुलिस ने बताया कि उसी स्थान पर मंदिर बनाने की मांग को लेकर रामलीला मैदान में 10,000 लोग इकट्ठा हो गए थे, लेकिन प्रदर्शन के दौरान करीब पांच हजार लोगों ने आजाद की अगुआई में मंदिर स्थल की ओर मार्च की योजना बनाई. एफआईआर में कहा गया है कि कुछ लोगों के पास लाठी और छड़ियां थीं जिन पर झंडे लगाए हुए थे. वे सरकार और सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
6 साल की बच्ची से दुष्कर्म में बुजुर्ग गिरफ्तार
बांदा जिले में 70 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति को 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित बच्ची के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर बाद की तिंदवारी कस्बे की है. एक छह साल की बच्ची स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने घर वापस लौट रही थी. रास्ते में 70 साल का एक बुजुर्ग व्यक्ति बच्ची को बहला-फुसला कर अपने साथ एकांत जगह ले गया और उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रामआसरे (70) के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने दुष्कर्म करने और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. बच्ची को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)