ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lucknow Hotel Fire: किसी की होनी थी शादी,कोई कमरे से भी नहीं निकल पाया

CM योगी ने लेवाना अग्निकांड पर जांच बैठा दी है, मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त टीम इस घटना की जांच करेगी

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लखनऊ (Lucknow) के होटल लेवाना (Hotel Levana) में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. जिसमें बुरी तरह जलने से 4 लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो लोग अभी भी लापता हैं. जिनकी छानबीन की जा रही है. आगजनी के दौरान रेस्क्यू कर होटल से चौबीस लोगों को सुरक्षित निकाला गया. जिनका इलाज सिविल अस्पताल के बर्न यूनिट में चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

होटल में आग लगने की वजह से लखनऊ के खुर्रम नगर के रहने वाले अमन गाजी उर्फ बॉबी और एक लड़की का शव होटल के कमरे से मिला है. इससे पहले मृतकों में लखनऊ के गुरनूर आनंद और साहिबा कौर की पहचान हुई थी. जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने बताया कि इस मामले में होटल के दो मालिक रोहित और राहुल के साथ होटल के जीएम सागर श्रीवास्तव को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर उचित धाराओं मे केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि एफआईआर पुलिस की तरफ से दर्ज कराई जा रही है.

हाल ही में हुई थी नूर आनन्द और साहिबा की इंगेजमेंट

गुर नूर आनन्द और साहिबा कौर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे. 21 जनवरी को नूर और साहिबा की इंगेजमेंट हुई थी. दोनों गणेशगंज के सरायफाटक के निवासी हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि होटल में पार्टी चल रही थी जिसमें ये दोनों गए थे.

लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल में जुटे मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक गुर नूर आनन्द के परिजन जसविंदर सिंह ने कहा कि जिसको जाना था वो चला गया. लेकिन ऐसे पॉश होटलों में फायर सेफ्टी नाम की कोई चीज न होना घोर लापरवाही को दर्शाता है. इस होटल पर जांच होने के साथ ही इसके मालिकों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

कमरे से भी नहीं निकल पाये अमन

होटल लेवाना की भीषण आग में दो और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जिसमें बॉबी उर्फ अमन गाजी (35) खुर्रमनगर लखनऊ के निवासी हैं. उनके साथ एक लड़की का शव कमरा नंबर 308 से मिला है. दोनों की सूचना होटल लेवाना के रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं उपजिलाधिकारी सदर के माध्यम से मिली.

0

दो लोग अब भी हैं लापता

इसके साथ नैना तिवारी, होटल लेवाना के रूम नं0 314 और उज्जवल मिश्रा रूम नं0 206 में रूके थे. दोनों ही व्यक्तियों से मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन दोनों लोगों से संपर्क नहीं हो पाया है.

जांच के दिए गए आदेश

वहीं इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने लेवाना होटल अग्निकांड पर जांच बैठा दी है. मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त टीम इस घटना की जांच करेगी. वहीं उन्होंने घायलों को फ्री और बेहतर इलाज दिए जाने का भी निर्देश दिया है. इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है.

बता दें कि ये घटना लखनऊ के हजरतगंज इलाके की है. मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 7.30 बजे आग लगी है. हालांकि अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चला है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी है.

(इनपुट IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×