ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: आजम ने आरोपों को नकारा, यूपी BJP अध्यक्ष की उंगली कटी

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें   

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्वतंत्र देव सिंह की उंगली कटी, हुई सर्जरी

यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के लिए सोमवार कुछ अच्छा नहीं गया. मुजफ्फरनगर में एक स्वागत समारोह में कार के दरवाजे से उनकी उंगली कट गई और बाद में सर्जरी भी हुई. उंगली बुरी तरह से कटकर हाथ से अलग हो गई. इस उंगली में पन्ने की अंगूठी भी थी, जो मौके से मिली नहीं. लेकिन कटी हुई उंगली मिल गई. सर्जरी करने वाले डॉक्टर के मुताबिक कटी हुई उंगली जोड़ने के लायक नहीं थी, इसलिए वो नहीं जोड़ी जा सकी.

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से स्वतंत्र देव सिंह काफी सक्रिय हैं. सोमवार को सिंह बीजेपी के सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश पहुंचे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजम खान ने किया अपना बचाव, कहा सारे आरोप झूठे

समाजवादी पार्टी के सांसद और जौहर यूनिवर्सिटी के वीसी आजम खान ने कहा है कि उन पर लगे सभी आरोप झूठे हैं. आजम ने कहा कि उन्होंने यूनिवर्सिटी के लिए एक-एक इंच जमीन खरीदी है. उन्‍होंने ने कहा कि सभी आरोप यूनिवर्सिटी पर हैं, मुझ पर नहीं. उन्‍होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हजारों बच्चों के भविष्य का सवाल है. हम हाईकोर्ट गए हैं, वहां से स्थानीय प्रशासन को नोटिस भी दिया गया है. प्रशासन से पूछा गया है कि छापेमारी की कार्रवाई किन कारणों से की गई है.

बता दें कि बीते दिनों रामपुर के किसानों ने आजम खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी कि उनकी जमीनों पर आजम ने जबरदस्ती कब्जा किया है. इस सिलसिले में आजम पर कई केस दर्ज हुए. वहीं पीडब्ल्यूडी ने भी आजम के खिलाफ शिकायत की थी, जिसमें आजम पर 3 करोड़ 27 लाख का जुर्माना लगाया था.

0

योगी की हेल्पलाइन पर सिर्फ 25% शिकायतों का हुआ समाधान

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सूचना हेल्पलाइन नंबर '1076' के माध्यम से दर्ज कराई गई शिकायतों के समाधान की संख्या बहुत कम बताई गई है. इसका खुलासा राज्य सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने किया. विभाग की एक रिपोर्ट से पता चला है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए दर्ज की गई शिकायतों का केवल 25 फीसदी ही समाधान किया गया है.

जनता और मुख्यमंत्री कार्यालय के बीच सीधा संपर्क स्थापित करने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 5 जुलाई को बहुत ही धूमधाम के साथ हेल्पलाइन सेवा शुरू की थी, लेकिन 4 अगस्त तक हेल्पलाइन के जरिए दर्ज कराई गई शिकायतों में केवल एक-चौथाई शिकायतें ही हल हो पाई हैं.

हेल्पलाइन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘‘समाधान की गई ज्यादातर शिकायतें गन्ना विकास, सामाजिक कल्याण और कृषि विभागों से जुड़ी हुई हैं. जिन विभागों में समाधान न होने वाले सबसे अधिक शिकायतें हैं, वे राजस्व, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, बुनियादी शिक्षा और पीडब्ल्यूडी हैं. हमें घर, राजस्व, खाद्य और नागरिक आपूर्ति और पंचायती राज विभागों के लिए ज्यादातर शिकायतें मिली हैं.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आशुतोष टण्डन बने बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी

बीजेपी ने संगठनात्मक चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में अपनी निर्वाचन समिति घोषित कर दी है. इसमें प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन को प्रदेश का चुनाव अधिकारी घोषित किया गया है.

‘‘बीजेपी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने यूपी की निर्वाचन समिति का गठन किया है, जिसमें कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन को प्रदेश का चुनाव अधिकारी बनाया गया है. प्रदेश मंत्री त्रयंबक त्रिपाठी और वायपी सिंह को प्रदेश का सह चुनाव अधिकारी घोषित किया गया है.’’
मनीष दीक्षित (प्रदेश मीडिया प्रभारी, बीजेपी)

बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव सदस्यता अभियान के बाद करवाए जाएंगे. पार्टी का सदस्यता अभियान 31 अगस्त तक चलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×