ADVERTISEMENTREMOVE AD

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट: खालिस्तानी, पाकिस्तानी आतंकी नेटवर्क से जुड़ रहा कनेक्शन

ब्लास्ट केस नार्को-संगठित अपराध और आतंकवाद का बहुत खतरनाक कॉकटेल - पंजाब DGP

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब के पुलिस महानिदेशक सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने 25 दिसंबर को कहा कि ऐसे संकेत हैं कि लुधियाना कोर्ट विस्फोट खालिस्तानी और पाकिस्तान से संचालित होने वाले नार्को-टेरर नेटवर्क से जुड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा कि मुख्य आरोपी, बर्खास्त हेड कांस्टेबल गगनदीप सिंह ऐसे तत्वों के संपर्क में तब था “शायद जब वह पंजाब के जेल में था" और वहीं वह "सिर्फ ड्रग्स के धंधे से माफिया और आतंक की ओर मुड़ा.

गौरतलब है कि गगनदीप सिंह खन्ना पुलिस से सस्पेंडेड था, ड्रग्स के मामले में मुकदमे का सामना कर रहा था और विस्फोट में मारे जाने वाले अकेला व्यक्ति था.

डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा कि पुलिस के पास उन लोगों के बारे में सुराग है जिनसे आरोपी मृतक जुड़ा हुआ था और शुरूआती जांच से पता चला कि इस तरह के "लिंक पंजाब की जेलों, विदेशों में खालिस्तानी तत्वों, आतंकी संगठनों, माफिया संगठनों के साथ-साथ ड्रग्स के तस्करों में थे."

डीजीपी के अनुसार यह ब्लास्ट केस "नार्को-संगठित अपराध और आतंकवाद का बहुत खतरनाक कॉकटेल है" और “हमारे पास मौजूद सुरागों के अनुसार हमें पूरी तरह से संदेह है कि वह व्यक्ति (लुधियाना विस्फोट के पीछे) पाकिस्तान से ही काम कर रहा है.”

0

चुनाव से पहले असुरक्षा की भावना पैदा करना था उद्देश्य- पंजाब पुलिस

डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा कि विस्फोट का उद्देश्य चुनाव से पहले असुरक्षा की भावना पैदा करना और कोर्ट में भय की भावना पैदा करना था. साथ ही उन्होंने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचित करने की अपील की.

'हमारे सामने मुख्य चुनौती पंजाब चुनाव है. हम बिना किसी डर के शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने का हर संभव प्रयास करेंगे.”
डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×