ADVERTISEMENTREMOVE AD

महंगाई के लिए नेहरू का 1947 का भाषण जिम्मेदार: एमपी के BJP मंत्री

कांग्रेस ने पूछा- कोविड मौतों के लिए भी नेहरू जिम्मेदार?

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के एक बीजेपी मंत्री ने महंगाई की समस्या के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) को जिम्मेदार ठहराया है. मेडिकल शिक्षा के मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने 31 जुलाई को कहा कि अर्थव्यवस्था 15 अगस्त 1947 को लाल किले से नेहरू के भाषण के साथ ही गिरनी शुरू हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बढ़ते तेल के दाम और अन्य मुद्दों पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए सारंग ने महंगाई और अर्थव्यवस्था की दिक्कतों का ठीकरा नेहरू पर फोड़ा.

भोपाल में मीडिया से बात करते हुए विश्वास सारंग ने कहा, "अगर देश की आजादी के बाद महंगाई बढ़ने और अर्थव्यवस्था कमजोर होने की जिम्मेदारी किसी की है, तो वो नेहरू परिवार की है."

"महंगाई एक-दो दिन में नहीं बढ़ती है. अर्थव्यवस्था की बुनियाद एक-दो दिन में नहीं रखी जाती है. देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति 15 अगस्त 1947 को लाल किले से जवाहरलाल नेहरू के भाषण के साथ ही बिगड़नी शुरू हो गई थी."
विश्वास सारंग

'बीजेपी शासन में महंगाई घटी, इनकम बढ़ी'

विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस से उलट नरेंद्र मोदी की सरकार में पिछले सात सालों में अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. सारंग ने कहा, "बीजेपी सरकार ने गरीबों की भलाई के लिए कई वेलफेयर स्कीम लॉन्च की हैं. कांग्रेस के समय में अर्थव्यवस्था कुछ कारोबारियों के हाथों में थी."

सारंग ने दावा किया कि बीजेपी शासन में महंगाई घटी है और लोगों की इनकम बढ़ी है. बीजेपी मंत्री ने कहा, "कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 10 जनपथ (सोनिया गांधी का निवास) के सामने प्रदर्शन करना चाहिए."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने पूछा- कोविड मौतों के लिए भी नेहरू जिम्मेदार?

मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने विश्वास सारंग की टिप्पणियों को हास्यास्पद बताया. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा, "विश्वास सारंग महंगाई के लिए नेहरू की 1947 के भाषण को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जब वो पैदा भी नहीं हुए थे. स्वास्थ्य विभाग के मंत्री होने के नाते क्या वो बता सकते हैं कोरोना महामारी के दौरान बेड और ऑक्सीजन की कमी से होने वाली हजारों मौतों के लिए भी क्या नेहरू जिम्मेदार थे?"

एक और कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मध्य प्रदेश में मंत्रालयों में 'अजीब लोग' भरे पड़े हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×