ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM शिवराज ने कहा- MP में 1 जून से अनलॉक, कोरोना पर कितनी लगाम?

'मध्य प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 5 परसेंट के नीचे आ गया है'

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश में 1 जून से लॉकडाउन खुल सकता है और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ कोरोना के हालातों पर बैठक की. सीएम ने कहा है कि 'हम प्रदेश को अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते. हमें 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना है.' सीएम का मानना है कि अब सरकार प्रदेश सरकार कोरोना को काबू करने की स्थिति में आ गई है.

1 जून से मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में लॉकडाउन से राहत मिल सकती है. तीनों राज्यों में कोरोना केसों की संख्या लगातार गिर रही है और एक्टिव केस भी घट रहे हैं. राज्य सरकारें धीरे-धीरे अनलॉक करने का संकेत भी दे चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि -

राज्य का पॉजिटिविटी रेट 5 परसेंट के नीचे आ गया है, रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और ये अब 90 परसेंट के पार चला गया है. हम पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं. हम अनंत काल तक लॉकडाउन नहीं रख सकते, 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना है.
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश.

घट रहा पॉजिटिविटी रेट

मध्य प्रदेश में कोरोना के आंकड़े घटते जा रहे हैं और दूसरी लहर का असर अब ढलान पर है. 21 मई को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक राज्य में 4684 नए कोरोना केस आए हैं. वहीं राज्य में 79 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई है. केसों की संख्या तो घट रही है लेकिन छोटे जिलों में मौतों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में लगातार एक्टिव केस घट रहे हैं और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. पॉजिटिविटी रेट भी ढलान पर है. अब तक प्रदेश में कुल 7,57,119 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं.

कोरोना के नए केस और एक्टिव केस तो घट रहे हैं लेकिन चिंता की बात ये है कि जान गंवाने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा. 24 घंटों में छोटे शहरों में होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है. सागर में 8, रतलाम में 5, रायसेन और रीवा में 4-4, शिवपुरी में 3 मरीजों ने कोरोना से जान गंवाई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य में घट रहे एक्टिव केस

20 मई को राज्य में 78 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि टेस्ट की संख्य बढ़ाई जानी चाहिए. लेकिन सरकार का जोर रैपिड टेस्टिंग बढ़ाने पर है.

प्रदेश के 40 जिलों में 10% से कम पॉजिटिविटी रेट

राज्य के 9 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5% से भी कम है.वहीं 40 जिलों में 10 परसेंट से कम पॉजिटिविटी रेट है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है और इस बार सख्ती ज्यादा रखने के आदेश दिए गए हैं. शुक्रवार को जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सीएम शिवराज ने ये निर्देश जिलों के कलेक्टरों को दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×