ADVERTISEMENTREMOVE AD

जबलपुर: अस्पताल में आग, 8 की मौत, मेयर ने कहा- हड्डी वाले मरीजे थे भाग नहीं सके

Jabalpur के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में आग लगी है.

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई है. जबलपुर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में आग लगी है. जिलाधिकारी ने जानकारी दी है कि निजी अस्पताल में आग लगने से 8 लोगों की मौत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद हॉस्पिटल में भगदड़ मच गई है, अफरा तफरी का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पहुंची दमकल की टीम आग को बुझाने में लगी है. मामला दमोहनाका ITI रोड, शिवनगर का है.

जबलपुर के मेयर जगत बहादुर सिंह ने बताया कि

जानकारी के अनुसार इस हादसे में 9-10 लोगों की मौत हुई है. इनमें 2 नर्सिंग स्टाफ हैं और बाकी के मरीज हैं. 3 लोगों को बचाया गया है, उनकी स्थिति ठीक है. उनको मेट्रो अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. नीचे जरनेटर में अचानक आग लगी और देखते-देखते पूरे अस्पताल में आग लग गई.

मेयर ने बताया कि अस्पताल में मरीज ऑर्थोपेडिक के मरीज थे. उनकी हड्डियां टूटी हुईं थीं, शायद इसलिए वो मूवमेंट नहीं कर सके. ये बहुत ही दुखद घटना है. आग क्यों लगी, कैसे लगी. इसके पीछे की वजह क्या है, इसकी जांच की जाएगी. जगत बहादुर सिंह ने बताया कि नगर निगम की टीम दमकल के साथ सूचना मिलते ही पहुंच गई. अपनी पूरी क्षमता के साथ उसने डट के काम किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×