ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP में कैदियों को अब रोजाना 3 रुपये ज्यादा मिलेंगे  

मध्यप्रदेश के जेलों के कैदियों को मिलने वाली राशि 45 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 48 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश के जेलों के कैदियों को मिलने वाली राशि 45 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 48 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है. इस तरह राशि में तीन रुपये प्रतिदिन का इजाफा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन और चिकित्सा शिक्षा आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने सोमवार को बड़वानी केंद्रीय जेल में करीब चार करोड़ लागत से बनने वाली चार पुरुष बैरक और एक महिला बैरक के साथ-साथ वाच-टावर निर्माण का भूमि-पूजन किया.

जेल मंत्री बाला बच्चन ने भूमि-पूजन कार्यक्रम में बंदियों को प्रतिदिन मिलने वाली राशि 45 रुपये को बढ़ाकर 48 रुपये करने की घोषणा की. 

उन्होंने कहा कि केंद्रीय जेल का दर्जा मिलने के कारण बड़वानी जेल में बंदियों की संख्या क्षमता से बढ़कर दोगुनी हो गई है. निर्मित होने वाले बैरक से बंदियों को रखने में आसानी होगी. बंदियों की सुरक्षा के लिए बनाए जाने वाले अष्टकोणीय वाच-टावर से 24 घंटे सुरक्षाकर्मी जेल के अंदर-बाहर पैनी नजर रख सकेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×