ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: रायसेन में तोप की आवाज से खोला जाता है रोजा, 300 साल पुरानी है परंपरा

Madhya Pradesh:तोप चलाने का एक माह का खर्च करीब 50,000 रुपए आता है.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के रायसेन जिले में रमजान के दौरान आज भी एक अनूठी परंपरा जारी है. रायसेन में आज भी रमजान में इफ्तार और सेहरी तोप के गोले की गूंज से शुरू और खत्म होते हैं. इस परंपरा की शुरुआत भोपाल की बेगमों ने 18वीं सदी में की थी. उस वक्त आर्मी की तोप से गोला दागा जाता था. शहर काजी इसकी देखरेख करते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में करीब 300 सालों से एक अनूठी परंपरा चली आ रही है, जहां रमजान के पाक महीने की शुरुआत तोप के गोलों से होती हैं. सुंदर दुर्ग पहाड़ी पर बसे रायसेन के किले पर रखी तोप की गूंज रमजान में इफ्तार और सहरी की शुरुआत का इशारा करती है, जिसकी गूंज 15 से 20 किलोमीटर तक सुनाई देती है, जिसे सुनकर मुस्लिम समाज के लोग इफ्तार करते हैं.

रायसेन के अलाबा इस शहर में भी चलती थी तोप

रायसेन से 45 किलोमीटर दूर भोपाल में भी पहले रमजान में तोप चलाई जाती थी, लेकिन बाकी शहरों में वक्त के साथ यह परंपरा खत्म हो गई. पहले बड़ी तोप का इस्तेमाल होता था, लेकिन किले को नुकसान न पहुंचे, इसलिए अब इसे दूसरी जगह से चलाया जाता है.

आज रायसेन में रमजान के दौरान चलने वाली तोप के लिए बकायदा लाइसेंस जारी किया जाता है. कलेक्टर तोप और बारूद का लाइसेंस एक माह के लिए जारी करते हैं.

0

तोप चलाने का खर्च करीब 50,000 रुपए आता है

तोप चलाने का एक महीने का खर्च करीब 50,000 रुपए आता है. इसमें से तकरीबन 5000 हजार रुपए नगर पालिका देता है. बाकी लोगों से चंदा लेकर इकट्ठा किया जाता है.

तोप को रोज एक महीने तक चलाने की जिम्मेदारी समाज के चुनिंदा लोगों की है. वे रोजा इफ्तार और सहरी खत्म होने से आधे घंटे पहले उस पहाड़ में पहुंच जाते हैं, जहां तोप रखी है और उसमें बारूद भरने का काम करते हैं. जैसे ही उन्हें नीचे मस्जिद से इशारा मिलता है कि इफ्तार का वक्त हो गया, वैसे ही वह गोला दाग देते हैं.

भूरा मिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष बताते हैं कि तोप की आवाज करीबन 15 से 20 किलोमीटर तक जाती है.

(इनपुट- अमित दुबे)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×