मध्य प्रदेश के सतना जिले (Satna District) में गरीबों को रियायत दर पर मिलने वाले राशन पर डाका डाला जा रहा है. जबकि इसका विरोध करने पर विक्रेता ने हितग्राही के राशन कार्ड तक फाड़ डाला. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि ये मामला पिपरोखर गांव स्थित सरकारी उचित मूल्य की दुकान का है जहां दो महीने से गरीबों को राशन नहीं दिया गया.
वहीं जब हितग्राही ने विक्रेता से दो महीने से राशन न मिलने पर सवाल किया तो सेल्समैन ने अपना आपा खो दिया. आरोप है कि हितग्राही से न केवल अभद्रता गाली गलौज की,बल्कि राशन कार्ड और पात्रता पर्ची तक छीन कर फाड़ दी. वहीं सेल्समैन की पूरी करतूत को हितग्राही ने मोबाइल में कैद कर लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल होने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी हरकत में आए और आनन फानन में मामले की जांच करने पहुंचे. इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारी ने न केवल सरकारी उचित मूल्य की दुकान को निलंबित कर दिया बल्कि साढ़े चार लाख का घोटाला भी पकड़ा, जो राशन गरीबों को भेजा गया उसे बांटा नहीं गया था.
इधर, पिपरोखर की दुकान को नजदीकी सरकारी उचित मूल्य की दुकान पथरौधा में संलग्न कर दिया गया है और सरकारी दस्तावेज फाड़ने के आरोप में अधिकारी विक्रेता पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.
हमें भी इस मामले की सूचना सोशल मीडिया के जरिए मिली. जिसके बाद हमने इसकी जांच करवाई और जांच में ये शिकायत सही पाई गई. अब इसके खिलाफ एफआईआर प्रस्तावित की गई है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.केके सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति के अधिकारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)