ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: ट्रेन में करोड़ों रुपये लेकर मुंबई से बनारस जा रहे थे 2 लोग, RPF ने पकड़ा

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में लोकसभा उपचुनाव के चलते आचार सहिता लागू है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के खंडवा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने 3 करोड़ 20 लाख रूपये के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार किया गया है. दोनों शख्स बनारस से मुंबई जा रहे थे. तलाशी में उनके सामान से RPF ने 3 करोड़ 20 लाख रुपये बरामद किए. पकड़े गए रुपये में सभी 2000 के नए नोट हैं. RPF पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें की खंडवा जिले में लोकसभा उपचुनाव के चलते आचार सहिता लागू है. ऐसे में RPF पुलिस भी सतर्कता बरत रही हैं. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है की इस पैसे से चुनाव को प्रभावित किया जा सकता था.

RPF पुलिस को सूचना मिली थी कि महानगरी एक्सप्रेस से दो संग्दिध व्यक्ति कुछ संग्दिध वस्तु लेकर सफर कर रहे हैं. सूचना मिलते ही RPF की संयुक्त टीम ने महानगरी एक्सप्रेस में तलाशी शुरू की. ट्रेन के एसी कोच B1 कोच में दो संग्दिध व्यक्ति मिले, जिनके पास दो ट्रॉली बैग थे. जब दोनों पूछताछ में जानकारी नहीं दे पाए तो उन्हें RPF थाने लाकर तलाशी ली गई. पुलिस ने जैसे ही बैग खोला तो उसमें 2000 के नए नोट भरे थे.

सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वो ये पैसा बनारस से मुंबई ले जा रहे थे. उन्हें ये पैसे एक सुनार ने दिए थे, और वो किसी और के लिए पैसे लेकर ये काम कर रहे थे. RPF पुलिस के मुताबिक, इतने पैसे से चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है, लेकिन पकड़े गए आरोपियों के पास बनारस से मुंबई तक का टिकट होना पाया गया है. इन लोगों की तलाश डीआरआई टीम को भी थी, इसलिए आगे की जांच के लिए इन्हें डीआरआई टीम के हवाले कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×