ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: कथित रूप से रेप की कोशिश, महिला ने आरोपी का गुप्तांग काटा

मध्य प्रदेश के सीधी जिले की घटना, पुलिस ने कहा- महिला ने आत्मरक्षा में किया हमला

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश में एक महिला ने कथित रूप से बलात्कार की कोशिश कर रहे व्यक्ति के गुप्तांग को काट दिया. यह घटना एमपी के सीधी जिले की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बताया जा रहा है कि महिला ने बलात्कार की कोशिश के दौरान अपने बचाव में व्यक्ति पर हमला कर दिया.

महिला ने दर्ज कराया केस

महिला ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. यह घटना जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर उमारिहा गांव की है, जहां 18 मार्च गुरुवार की रात को 11 बजे यह वारदात हुई.

खाड्डी पुलिस आउट पोस्ट के इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने न्यूज एजेंसी PTI को इस बात की जानकारी दी.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस अधिकारी ने PTI से कहा कि, महिला घर पर अपने 13 साल के बच्चे के साथ अकेली थी और उसका पति काम के लिए गांव से बाहर था. गुरुवार रात को एक 45 वर्षीय आरोपी कथित रूप से घर में घुसा. इसके बाद बच्चा उस आदमी को चोर समझकर घर से भाग गया. इस दौरान व्यक्ति ने कथित तौर पर महिला से छेड़छाड़ करके, उसे बलात्कार करने की कोशिश की.

पुलिस अधिकारी ने PTI से कहा कि महिला ने 20 मिनट तक विरोध किया और फिर अपनी आत्मरक्षा में धारदार हथियार से उसके गुप्तांग को काट दिया. इसके बाद महिला ने पुलिस आउट पोस्ट पर पहुंचकर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी ने भी दर्ज कराई शिकायत

महिला के हमले में घायल आरोपी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जिसे बाद में सीधी जिला अस्पताल में भेजा गया.

डॉक्टर्स की सलाह के बाद, आरोपी व्यक्ति को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

आरोपी व्यक्ति ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×