ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP बाढ़ से बेहाल: विदिशा में सबसे खराब हालत, भोपाल में भी सड़कों पर पानी

MP: भोपाल, राजगढ़, रायसेन एवं विदिशा में बारिश-वज्रपात से भारी नुकसान

Updated
राज्य
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश और बाढ़ (Floods) का कहर देखने को मिल रहा है. आगरा मालवा में बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. कुल बारह बच्चे चपेट में आए हैं. इससे पहले प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत विदिशा (Vidisha) और अन्य शहर भी पानी में जलमग्न हो गए. भोपाल के कई इलाकों में पानी भर गया. बारिश के बाद भोपाल रेलवे स्टेशन के 6 नंबर के सामने अल्पना तिराहे पर स्थित पेट्रोल पंप भी बंद करना पड़ा. तो वहीं विदिशा में शुरुआत के एक-डेढ़ घंटे की बारिश में ही घरों में पानी भर गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पानी भरने से मध्यप्रदेश के कई इलाकों में सड़क पर जाम लग रहा है. ज्यादा बरसात के चलते जिला प्रशासन द्वारा विदिशा शहर के समस्त विद्यालयों का आज दिनांक 11 जुलाई 2022 को अवकाश घोषित कर दिया गया था.

विदिशा में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात तकरीबन 1:30 बजे शुरू हुई तेज मूसलाधार बारिश का सिलसिला सुबह 4 बजे तक लगातार जारी रहा. हालात यह बने कि महज एक घंटे की बारिश में ही शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई. पानी बहकर लोगों के घरों तक पहुंच गया, उस पर से बिजली की लुका-छुपी और बार- बार फाल्ट होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि विदिशा और इसके आसपास के इलाकों में बादल फटने की वजह से इतनी बारिश हुई है. शहर के ऊंचे स्थानों पर भी बारिश का पानी घरों में घुसा जबकि निचली बस्तियों में तो बाढ़ के हालात हो गए और लोगों के खाने-पीने के ओढ़ने-बिछाने के सामान भी बारिश में बर्बाद हो गए.

हॉस्पिटल रोड के पास स्थित श्री हरि वृद्ध आश्रम और पास में संचालित नगर पालिका भवन में भी पानी घुसने से लोगों को खासी परेशानी हुई. इधर बेतवा नदी में भी बहाव तेज होने और जलस्तर बढ़ने से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अजय कटारे ने बयान जारी करते हुए बताया कि,

"इस बारिश में भाजपा की सरकार और जिला प्रशासन के विकास की पोल खोल दी है."
अजय कटारे, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष

साथ ही उन्होंने पीड़ितों के लिए मुआवजा दिलाने की मांग की, वहीं न्यू अरिहंत विहार कॉलोनी निवासी वर्षा राजपूत ने इस व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कॉलोनी में रहने का भी कोई फायदा नहीं जब बारिश का पानी घरों तक पहुंच जाए. इस बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सोमवार 11 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया.

बाढ़ और बारिश की वजह से आमजन प्रभावित

बनखेड़ी स्थित ओल नदी के पुल पर से पानी बहने के दौरान एक युवक पुल के ऊपर से गाड़ी निकाल रहा था. तभी उसकी गाड़ी पुल पर बह रहे पानी के चलते नदी में बह गई. तेज बहाव के कारण युवक भी बाइक के साथ करीब 20 से 30 फीट तक नदी में बहता चला गया. हालांकि अच्छी बात ये रही कि बहते हुए किनारे के पास पहुंचने पर युवक ने तैरकर अपनी जान बचाई. लेकिन उसकी बाइक नदी में बह गई.

भोपाल, राजगढ़, रायसेन एवं विदिशा में वर्षा एवं वज्रपात का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर खरगोन सहित जिलेभर में पिछले 8 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए. सोमवार को खंडवा वडोदरा स्टेट हाईवे पर सेगांव के पास स्थित बोराड़ नदी में बाढ़ आ गई. इससे पुल से करीब 3 से चार फीट ऊपर पानी बह रहा था. बाढ़ के कारण गुजरात सहित बड़वानी से खंडवा जाने वाले और खंडवा, खरगोन से गुजरात जाने वाले कई यात्री रास्ते में फंसे रहे. 3 घंटे से स्टेट हाईवे पर जाम लगा है. पुलिया के ठीक पास निर्माणाधीन पुल का काम पूरा नहीं होने से आवागमन ठप है. 6 साल से पुल का काम चल रहा है लेकिन अब तक पूर्ण नहीं हो सका है इसके चलते बारिश में बाढ़ के कारण आवागमन ठप है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×