ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंहत नरेंद्र गिरि मौत: शिष्य आनंद गिरी पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज

महंत नरेंद्र गिरि हाल में ही अपने शिष्य आनंद गिरि से विवाद में चर्चा में आए थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) ने सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है. महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य अमर गिरी की ओर से जार्जटाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट में जिम्मेदार ठहराए गए उनके शिष्य रहे आनंद गिरि, बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी का जिक्र है.

1 को आईपीसी की धारा 306 के तहत नामजद किया गया और 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. खबर है कि पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया, इन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है, इनमें कई राजनीतिक दलों के लोग भी हैं शामिल हैं वहीं महंत नरेंद्र गिरि के गनर से भी पुलिस करेगी पूछताछ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऐसी जानकारी मिल रही है कि महंत नरेंद्र गिरी ने 8 पन्ने के सुसाइड नोट के साथ ही अपनी मौत से पहले एक वीडियो भी बनाया था. फिलहाल यह वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास है और फॉरेंसिक टीम इस वीडियो की जांच कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस वीडियो से उनकी मौत से काफी हद तक पर्दा हट सकता है, कि आखिर महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है. इससे इस बात का पता चलेगा कि कमहंत नरेंद्र गिरि किस मानसिक दबाव के दौर से गुजर रहे थे. जिसकी वजह से उन्होंने इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया है.

हिरासत में लिए जाने के पहले आनंद गिरि मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि इस बात में उन्हें कोई शक नहीं कि उनके गुरु महंत नरेंद्र गिरि की हत्या की गई है. इसमें कौन लोग शामिल है, इस बात का खुलासा होना चाहिए. कई लोग ऐसे हैं, जिन पर उन्हें शक है और सच्चाई सामने आनी चाहिए. मैं अगर दोषी पाया जाता हूं तो फिर मुझे भी सजा मिलनी चाहिए.

नरेंद्र गिरी और आनंद गिरि में था विवाद

महंत नरेंद्र गिरि हाल में ही अपने शिष्य आनंद गिरि से विवाद में चर्चा में आए थे. हालांकि वह विवाद आनंद गिरि के माफी मांगने के बाद खत्म हो गया था, लेकिन मठ और मंदिर में आनंद का प्रवेश नहीं हो पाया था.

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि मठ और आश्रम को लेकर आगे क्या करना है. किस तरह से व्यवस्था होगी. क्या करना है. एक तरह से सुसाइड नोट में उनका वसीयतनामा है. इसमें विस्तार से लिखा है कि किसे क्या देना है और किसके साथ क्या करना है.

महंत नरेंद्र गिरि का शव आज 11:30 बजे जनता के दर्शनों के लिए श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में रखा जाएगा. अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वरों की बैठक होनी है. बैठक में शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा और अंतिम संस्कार को लेकर भी चर्चा होगी. पोस्टमार्टम के बाद संत परंपरा के मुताबिक पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×